जमशेदपुर: डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को मानगो जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और इंटकवेल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे डिमना चौक स्थित बसंत विहार कॉलोनी स्थित एमडी मिश्र के आवास पर पहुंच गये. यहां उन्होंने एमडी मिश्र से जलापूर्ति योजना का पानी गिलास में लेकर सैंपल देखा.
इस मौके पर एडीसी गणोश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, मानगो अक्षेस के कनीय अभियंता अजय कुमार एवं जुस्को के अधिकारी उपस्थित थे.
सप्लाइ के लिए अलग से लगेगा फीडर
:डीसी ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को अलग से फीडर लगाने के लिए विद्युत विभाग को प्रस्ताव भेजने को कहा है. वर्तमान में बिजली की स्थिति सामान्य है. निरीक्षण के दौरान मानगो जलापूर्ति का कनेक्शन कम होने पर डीसी ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव को कनेक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया है.
सप्लाई कब और कितने बजे तक होती है..
डीसी डॉ अमिताभ कौशल पानी सप्लाइ शुरू कराने के बाद जलापूर्ति का सच देखने के लिए डिमना चौक स्थित बसंत विहार आये. यहां उन्होंने एमडी मिश्र के आवास जाकर पानी का सैंपल मांगा. एक गिलास में पानी लेकर उन्होंने पानी को देखा. इसके उपरांत उन्होंने पूछा मिश्र जी पानी की सप्लाइ कब और कितने बजे होती है. पानी की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली.