जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मियों की पहल पर रविवार को मृतक बाइ सिक्स कर्मी अनिल गोराई के परिजनों को सहयोग राशि के रूप में 30 लाख रुपये मिले. टेल्को रिवर व्यू इन्क्लेव स्थित मिलेनियम पार्क में राशि प्रदान की गयी. बाइ सिक्स के नेता बंटी सिंह ने अनिल गोराई के परिजनों को उक्त राशि का चेक सौंपा. इसमें 27 लाख का सहयोग बाइ सिक्स कर्मियों का जबकि 3 लाख मृतक के पीएफ खाते का था. मृतक के दो बच्चों के नाम से 10-10 लाख रुपये फिक्स्ड डिपोजिट,
पत्नी और पिता को 5-5 लाख रुपये का चेक गुजर बसर के लिए दिया गया. मौके पर बाइ सिक्स कर्मियों ने नेता बंटी सिंह, विष्णु गिरी, सतीश कुमार, केके झा, रामा भुइयां, अरविंद सिंह, सतपाल सहित काफी संख्या में बाइ सिक्स कर्मी मौजूद थे. अनिल के बाद मृतक बाइ सिक्स लोरेस, संतोष सिंह, शुभम दुबे और दक्ष प्रधान को मुआवजा मिलना है.