Advertisement
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला धराया
जमशेदपुर : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले कुमरदीप गुप्ता को सोनारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसआइ यूके चौधरी ने साकची के राजेंद्रनगर स्थित एक लॉज से उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया है. आरोपी कुमरदीप के साथ जुगसलाई का जॉली नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था. […]
जमशेदपुर : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले कुमरदीप गुप्ता को सोनारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसआइ यूके चौधरी ने साकची के राजेंद्रनगर स्थित एक लॉज से उसे रविवार की रात गिरफ्तार किया है. आरोपी कुमरदीप के साथ जुगसलाई का जॉली नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था. पुलिस दोनों को सोनारी थाना ले गयी जहां पूछताछ के बाद जॉली को छोड़ दिया.
इस संबंध में सात माह पूर्व धनबाद के सिंदरी निवासी बुबई नाहा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. बुबई नाहा से आठ लाख रुपये की ठगी की गयी थी. बुबई के अलावा कई अन्य से नौकरी के नाम पर एक करोड़ से अधिक रुपये लेने की बात सामने आयी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस कुमरदीप के सोनारी वेस्ट ले आउट, एम रोड, र्क्वाटर नंबर 470 में इश्तेहार भी चिपका चुकी है. घटना के बाद से कुमरदीप अपने परिवार के साथ कोलकाता में रह रहा था.
टैक्सी का किराया भी नहीं दिया है आरोपी ने
टैक्सी चालक शिवनंदन महतो ने बताया कि वह धर्मतल्ला टैक्सी स्टैंड से टैक्सी भाड़े पर चलाता है. 21 अप्रैल को कुमरदीप गुप्ता ने कोलकाता के धर्मतल्ला से बर्द्धमान जाने के लिए टैक्सी बुक करायी थी. बर्द्धमान में रात भर ठहरने के बाद कुमरदीप सुबह जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. रविवार की रात को एक लॉज में ठहरे थे, इसबीच पुलिस आ गयी और सभी को पकड़कर थाना ले आयी. उसने बताया कि उसका टैक्सी का 12 हजार रुपये किराया भी कुमरदीप ने नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement