11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स : एक मई से दिखेगा बदलाव

अधिकारियों का बदलेगा विभाग और पदनाम जमशेदपुर : आगामी एक मई से टाटा मोटर्स कंपनी में प्रबंधन के स्तर के पर कई विभागों में बदलाव दिखेगा. टाटा मोटर्स में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस के विलय के बाद कई विभाग एक होने से अधिकारियों के पदनाम में बदलाव पर मंथन चल रहा है. टाटा मोटर्स के […]

अधिकारियों का बदलेगा विभाग और पदनाम

जमशेदपुर : आगामी एक मई से टाटा मोटर्स कंपनी में प्रबंधन के स्तर के पर कई विभागों में बदलाव दिखेगा. टाटा मोटर्स में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस के विलय के बाद कई विभाग एक होने से अधिकारियों के पदनाम में बदलाव पर मंथन चल रहा है.
टाटा मोटर्स के जनरल ऑफिस में शिफ्ट होगा टीएमएल का ऑफिस : सूत्रों की मानें तो टीएमएल का पूरा ऑटो जनरल ऑफिस टाटा मोटर्स के जनरल ऑफिस में शिफ्ट होगा. ऐसे में मैन्यूफैक्चरिंग, एचआर, इआर, मेटेरियल, स्टोर आदि के प्लांट स्तर के पदाधिकारियों का पदनाम और विभाग बदल जायेगा. जबकि डिवीजन स्तर पर जीएम, डिप्टी जीएम एवं अन्य अधिकारियों के पदनाम पर ज्यादा बदलाव नहीं होंगे.
वरीय पद पर पहले हो चुका है बदलाव
प्रबंधन के वरीय पद पर पहले ही बदलाव हो चुका है. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस के प्लांट हेड संपत कुमार टाटा मोटर्स के प्लांट हेड बनाये गये. टीएमएल की क्वालिटी ऑपरेशन हेड किरण नरेंद्र को पूरे टाटा मोटर्स में नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी. वर्तमान में टाटा मोटर्स में विभाष बी जेना क्वालिटी का कामकाज देख रहे है. जबकि टीएमएल में मैन्यूफैक्चरिंग का काम किरण नरेंद्र के जिम्मे हैं. सीएफओ आहूजा पहले टीएमएल में थे. हाल में उनको टाटा मोटर्स में फाइनांस का हेड बनाया गया. टीएमएल के सेफ्टी हेड बीबी शरण को पूरे टाटा मोटर्स प्लांट का सेफ्टी हेड बनाया गया है.
मैन्यूफैक्चरिंग, एचआर, इआर पर सबकी नजर : विलय के बाद टाटा मोटर्स में मैन्यूफैक्चरिंग, एचआर, इआर हेड की जिम्मेवारी किनके जिम्मे होगी. इस पर सबकी नजर लगी हुई है. वर्तमान में टाटा मोटर्स में एचआर हेड रवि सिंह, आइआर हेड दीपक कुमार है. जबकि टीएमएल में एचआर,इआर हेड राकेश पाठक हैं. टाटा मोटर्स में मेटेरियल का कामकाज बसंल और टीएमएल में सुधांशु मोहंती देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें