10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल अधीक्षक के घर हमला

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती स्थित सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन छात्रवास के अधीक्षक मंगल मुमरू तथा उनके परिवार के साथ शनिवार की रात (10-11 मई रात 12.30 बजे) मारपीट, तोड़फोड़ व चोरी की गयी. इस संबंध में मंगल मुमरू के बयान पर साधु कॉलोनी निवासी सोनाराम मांझी, मधुसूदन मांझी, दुर्गाचरण मार्डी समेत सात-आठ […]

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती स्थित सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन छात्रवास के अधीक्षक मंगल मुमरू तथा उनके परिवार के साथ शनिवार की रात (10-11 मई रात 12.30 बजे) मारपीट, तोड़फोड़ व चोरी की गयी. इस संबंध में मंगल मुमरू के बयान पर साधु कॉलोनी निवासी सोनाराम मांझी, मधुसूदन मांझी, दुर्गाचरण मार्डी समेत सात-आठ अन्य के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने सोनाराम मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनाराम मांझी सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन ट्रस्ट के सचिव हैं. पुलिस मामले में अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

इधर, जेल जाने से पूर्व सोनाराम मांझी ने कहा कि वे ट्रस्ट के संस्थापक हैं. 1984 में ट्रस्ट का गठन किया था उसमें लाखों रुपये लगाये हैं.

ट्रस्ट में गबन की सूचना पर उन्होंने मंगल मुमरू को निकाल दिया था, जिसके बाद वर्ष 2013 में मंगल मुमरू व अन्य ने पैरलल ट्रस्ट का गठन कर लिया और उन्हें (सोनाराम मांझी) ही सचिव पद से निकाल दिया. इसी का विवाद चल रहा है. बीती रात उन्हें साजिश के तहत छात्रवास में बुला कर फंसा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें