जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक्सप्रेस फूड के स्टॉल से 22 पीस एक्सपायरी केक जब्त किया गया. सुबह साढ़े नौ बजे वाणिज्य निरीक्षक शंकर झा, स्टेशन उपाधीक्षक एसके पति, कैटरिंग इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने जांच के क्रम में एक्सपायरी केक पाया. वाणिज्य पदाधिकारियों ने स्टॉल संचालक पर अधिकतम जुर्माना लगाने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की है. एक्सपायरी सामान बेचते पकड़े जाने पर अधिकतम जुर्माना 20 हजार रुपये और लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है.
बताया जाता है कि नामी ब्रांड के केक की आपूर्ति तीन दिन पूर्व ही की गयी थी. टाटानगर स्टेशन पर स्थित स्टॉलों पर एक्सपायरी बिस्कुट, शीतल पेय, पानी आदि बेचने का मामले पहले भी पकड़े जा चुके हैं. स्टेशन स्टॉल पर मिला एक्सपायरी केक दिसंबर माह का बना था. इसे फरवरी माह के केक के साथ मिलकर बेचा जा रहा था.