जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को लगभग छह घंटे तक एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा रहा, जिसको देखने वाला कोई नहीं था. वहीं अस्पताल के स्थायी व आउटसोर्स कर्मचारी वहीं पर खड़े रहे, लेकिन किसी ने भी शव को वहां से नहीं हटाया. बाद में इमरजेंसी में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों के हंगामा करने पर कर्मचारियों ने शव को उठाकर अस्पताल के शव गृह में रख दिया.
कर्मचारियों के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे 108 एंबुलेंस चालक ने एक व्यक्ति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये थे. डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से शव वहीं पड़ा हुआ था. अज्ञात होने के कारण उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी जा सक रही है, जिससे परेशानी हो रही है.