जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी अपग्रेड कर इ-लाइब्रेरी में तब्दील की जायेगी. कॉलेज प्रबंधन ने पिछले दिनों इसका प्रस्ताव तैयार किया था. सचिव ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा दिये गये डीपीआर को पास कर दिया है.
Advertisement
एमजीएम कॉलेज में 4.22 करोड़ में बनेगी इ-लाइब्रेरी
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी अपग्रेड कर इ-लाइब्रेरी में तब्दील की जायेगी. कॉलेज प्रबंधन ने पिछले दिनों इसका प्रस्ताव तैयार किया था. सचिव ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा दिये गये डीपीआर को पास कर दिया है. कॉलेज प्रबंधन को 4.22 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है. इससे इ-लाइब्रेरी, अॉडियो-विजुअल क्लास रूम के साथ […]
कॉलेज प्रबंधन को 4.22 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है. इससे इ-लाइब्रेरी, अॉडियो-विजुअल क्लास रूम के साथ ही वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कुछ क्लास रूम को भी इ-क्लास रूम में अपग्रेड किया जायेगा. एमसीआई की जांच में यहां इ लाइब्रेरी की कमी पायी गयी थी.
आइटी विभाग बनायेगा लाइब्रेरी. फंड उपलब्ध होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सरकार से आग्रह किया है कि इ-लाइब्रेरी का निर्माण सरकार स्वयं अपने स्तर से किसी एक्सपर्ट से करवाये. इसके बाद तय हुआ है कि उक्त इ लाइब्रेरी को झारखंड सरकार का आइटी डिपार्टमेंट ही तैयार करेगा.
कॉलेज की बिजली की किल्लत दूर. कॉलेज में बिजली की समस्या का समाधान हो गया है. यहां तीन नये जेनरेटर लगाये गये हैं. एक ब्वायज हॉस्टल, एक गर्ल हॉस्टल जबकि एक जेनरेटर एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में लगाया गया है. इसके अलावा कॉलेज की सड़क व तालाब बनाने, बोरिंग करने व सौंदर्यीकरण के लिए भी 30 लाख रुपये दिये गये हैं.
कैंटीन को लेकर नहीं बनी कोई कमेटी. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अब तक कैंटीन नहीं है. विद्यार्थियों की अोर से ही मेस का संचालन किया जा रहा है. एमसीआइ के गाइड लाइन के अनुसार यहां कैंटीन का निर्माण किया जायेगा. कैंटीन में मीनू व रेट तय करने के लिए एक कमेटी बनेगी. इसमें प्रिंसिपल, छात्र व छात्रा के प्रतिनिधि, फूड डिपार्टमेंट से जुड़े लोग व कई एक्सपर्ट रहेंगे. इसके बाद रेट व मीनू तय होगा. फिलहाल कॉलेज में कैंटीन का निर्माण किया जा रहा है.
इ-लाइब्रेरी के लिए 4.22 करोड़ का फंड दिया गया है. झारखंड सरकार का आइटी डिपार्टमेंट इ-लाइब्रेरी का निर्माण करेगा. कैंटीन को लेकर अभी कोई कमेटी नहीं बनी है. इस सत्र से कैंटीन की सुविधा जरूर दी जायेगी.
डॉ एसी अखौरी, प्रिंसिपल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement