10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर लाइसेंसी अखाड़ों से नहीं निकलेगा जुलूस : उपायुक्त

आपस में ऐसा त्योहार मनायें कि पुलिस-प्रशासन का हस्तक्षेप कम हो अखाड़ा के बुजुर्ग लाइसेंसी को युवा नेतृत्व को लाइसेंस सौंपने का अनुरोध जमशेदपुर : शहर में 209 रामनवमी अखाड़ों से ही झंडा जुलूस निकलेगा, उन्हें प्रशासन लाइसेंस निर्गत करेगा. गैर लाइसेंसी अखाड़ों से झंडा जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. सभी अखाड़ों को सशर्त लाइसेंस […]

आपस में ऐसा त्योहार मनायें कि पुलिस-प्रशासन का हस्तक्षेप कम हो

अखाड़ा के बुजुर्ग लाइसेंसी को युवा नेतृत्व को लाइसेंस सौंपने का अनुरोध
जमशेदपुर : शहर में 209 रामनवमी अखाड़ों से ही झंडा जुलूस निकलेगा, उन्हें प्रशासन लाइसेंस निर्गत करेगा. गैर लाइसेंसी अखाड़ों से झंडा जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. सभी अखाड़ों को सशर्त लाइसेंस देते हुए उनकी जवाबदेही तय हो रही है.
बिष्टुपुर एसएनटीआइ प्रेक्षागृह में रामनवमी, सरहूल एवं छठ को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने यह बात कही. शांति समिति की बैठक में बिजली, पानी, साफ-सफाई का मामला प्रमुखता से उठाया गया. उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को रामनवमी से पूर्व सभी समस्याअों को दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में सदस्यों ने शराब सेवन, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने और पटाखाें का इस्तेमाल करने समेत कई मुद्दे उठाये.
उपायुक्त ने अखाड़ा के बुजुर्ग लाइसेंसी से युवा नेतृत्व को लाइसेंस देने का अनुरोध किया. हर अखाड़ा कमेटी के दस-बारह सदस्यों की सूची संपर्क नंबर के साथ मांगी गयी है, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट रहे. डीसी ने कहा कि डीजे संचालकों को नोटिस दिया जा रहा है, अगर भड़काऊ गाने या नारे बजे, तो डीजे संचालक पर कार्रवाई होगी.
उपायुक्त ने स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के साथ छठ-विसर्जन घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा रंकिणी महोत्सव में आपसी सदभाव के साथ त्योहार मनाने की अपील का उल्लेख करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ऐसा पर्व मनायें कि पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़े. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जमशेदपुर को ऐसा शहर बनायें, जहां एक साल में एक भी सांप्रदायिक घटना या मारपीट नहीं हो.
सीसीटीवी से पहचाने जायेंगे उपद्रवी. डीसी ने कहा कि जमशेदपुर का कंट्रोल रूम राज्य का सबसे बेहतर कंट्रोल रूम है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी के नंबर तक की पहचान हो जाती है, इसलिए कोई इस मुगालते में नहीं रहे कि वह भीड़ की आड़ में कुछ कर लेगा अौर उसे कुछ नहीं होगा. ऐसे लोगों की पहचान की जायेगी अौर उस पर कार्रवाई होगी. बैठक में एसपी सिटी प्रभात कुमार, एसपी रुरल अनुरंजन किस्पोटा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण समेत सभी पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी व पूरे जिले से आये शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें