जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी में चोरों ने चांद शर्मा (ए टाइप क्र्वाटर नंबर 530/11 ) के घर का ताला तोड़ कर बीती रात नकद समेत 2.50 लाख रुपये की चोरी कर ली. रेल ऑपरेटिंग विभाग में कार्यरत चांद शर्मा चार मई से सपरिवार शादी समारोह में मुंगेर गये हुए हैं. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व सामने के क्वार्टर में रहने वाले पवन कुमार के घर में ताला जड़ दिया था.
शुक्रवार को सुबह पवन कुमार ने चांद शर्मा के क्वार्टर का ताला टूटा देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के बाद पुलिस घर में ताला बंद कर चाबी अपने साथ लेती गयी है. छानबीन में घर में रखे आलमीरा का लॉकर टूटा हुआ तथा गहनों के डिब्बे खाली पाये गये हैं. इधर, पड़ोसी पवन शर्मा ने चांद शर्मा को चोरी संबंधी सूचना दे दी है. पुलिस चांद शर्मा के आने का इंतजार कर रही है.
बाहर से बंद था पड़ोसी का मेन दरवाजा
शुक्रवार को सुबह पवन कुमार ने अपने क्वार्टर का मेन दरवाजा बाहर से बंद देखा. तत्काल उन्होंने अपने क्वार्टर के नीचे रहने वाले साथी को फोन कर दरवाजा खोलवाया. जिसके बाद पवन ने चांद शर्मा के घर का ताला टूटा देखा. आशंका है कि चोरी करने से पूर्व चोरों ने पवन शर्मा के क्वार्टर में ताला जड़ दिया था तथा चाबी अपने साथ लेते गये.