जमशेदपुरः बस्ती विकास समिति पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेगी. इसके लिए कार्यक्रमों की शृंखला तैयार की गयी है. इस संबंध में शुक्रवार को भालुबासा किशोर आशीष संघ में समिति की बैठक हुई.
इसमें विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तय किये गये. इस दौरान समिति के मुख्य संरक्षक सह विधायक रघुवर दास ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक से तौबा करना जरूरी है. प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. बैठक में पांच जून को साकची शहीद चौक से एग्रिको चौक तक रैली निकालने, सभी मंडलों में पौधरोपण करने, सात जून को प्रदूषण से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को देने का फैसला लिया.
बंटी बने समिति के प्रवक्ता
कुलवंत सिंह बंटी को बस्ती विकास समिति का प्रवक्ता बनाया गया है. उनको यह प्रभार अतिरिक्त दिया गया है. बैठक में चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी, गुरुदेव सिंह राजा, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, सतीश चंद्र वर्णवाल, रुबी झा, रमेश नाग, दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.