Advertisement
दोमुहानी की बस्तियों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू
जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी स्थित बाबा तिलका मांझी टोला में पेयजल संकट दूर करने की पहल जमशेदपुर अक्षेस ने शुरू कर दी है. रविवार को विशेष पदाधिकारी के आदेश पर यहां टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गयी. प्रभात खबर ने दोमुहानी स्थित बाबा तिलका मांझी टोला में जलसंकट की स्थिति से जुड़ा समाचार प्रमुखता से […]
जमशेदपुर : सोनारी दोमुहानी स्थित बाबा तिलका मांझी टोला में पेयजल संकट दूर करने की पहल जमशेदपुर अक्षेस ने शुरू कर दी है. रविवार को विशेष पदाधिकारी के आदेश पर यहां टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गयी. प्रभात खबर ने दोमुहानी स्थित बाबा तिलका मांझी टोला में जलसंकट की स्थिति से जुड़ा समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इस पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने संज्ञान लेते सभी आसपास की स्लम बस्तियों में पेयजल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. टैंकरों से जलापूर्ति शुरू करने के साथ जुस्को जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा से 2-3 डीप बोरिंग करने काे कहा गया है जिस पर जीएम ने सहमति जतायी है. दो-तीन दिन में जुस्को पेयजल संकट वाले इलाकों में बोरिंग करेगी. स्लैग डंपिंग वाले क्षेत्र में जुस्को व जमशेदपुर अक्षेस मिलकर बोरिंग के स्थल का चयन करेगा. इसके साथ ही तिलका मांझी बस्ती में बनी टंकी को टैंकर से भरवा दिया गया है. स्थानीय लोगों को कार्यालय, टैंकर चालक का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है ताकि पानी खत्म होते ही उसे भरने के लिए सूचना दी जा सके.
अक्षेस प्रशासन ने बस्ती के लोगों से नदी या चुआं का पानी नहीं पीने की अपील की है. विशेष पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी में कहीं पेयजल संकट की स्थित नहीं होने दी जायेगी. अक्षेस प्रशासन ने गर्मी में नदी किनारे बनाये गये शौचालयों के लिए किये डीप बोरिंग का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement