10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर मोबाइल रखें क्षेत्र के अपराधियों का डिटेल

एसएसपी बिरथरे ने टाइगर मोबाइल के जवानों का जिम्मेदारी तय की 80 जवानों को दिया टिप्स, चौकस हो ईमानदारी से करें ड्यूटी जवानों की कार्यप्रणाली बदलेगी, हर दिन मिलेगा अलग टास्क जमशेदपुर : टाइगर मोबाइल के जवानाें को क्षेत्र के चर्चित अपराधियों की डिटेल सूचना समेत पूरे इलाके का विवरण रखनी होगी. जवानों को थाना […]

एसएसपी बिरथरे ने टाइगर मोबाइल के जवानों का जिम्मेदारी तय की

80 जवानों को दिया टिप्स, चौकस हो ईमानदारी से करें ड्यूटी
जवानों की कार्यप्रणाली बदलेगी, हर दिन मिलेगा अलग टास्क
जमशेदपुर : टाइगर मोबाइल के जवानाें को क्षेत्र के चर्चित अपराधियों की डिटेल सूचना समेत पूरे इलाके का विवरण रखनी होगी. जवानों को थाना स्तर पर अपराधियों की सूची, फोटो समेत पूरी सूचना उपलब्ध करायी जायेगी. एसएसपी अनूप बिरथरे ने शनिवार को सीसीआर परिसर में 80 टाइगर मोबाइल जवानों को ड्यूटी की कार्य शैली में बदलाव की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवान दिन भर सड़क पर रहते है बावजूद घटनाएं हो रही है. ऐसे में उनकी कार्य शैली को बदलना जरूरी है.
मौके पर सिटी एसपी प्रभात कुमार ने भी टाइगर मोबाइल के जवानों को जरूरी टिप्स दिया. जवानों को वर्दी एक प्रकार की पहनने व हर हाल में नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया गया.
सोशल पुलिसिंग का काम करें जवान : जवानों को क्षेत्र के सामाजिक लोगों के नाम और फोन नंबर रखने और अपना और स्थानीय थाना प्रभारी का नंबर उन्हें देने को कहा गया. जवान लोगों को दुकान व प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी प्रोत्साहित करेंगे.
बेहतर कार्य पर होंगे पुरस्कृत
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि टाइगर मोबाइल के जवानों की जिम्मेदारी तय होगी. उन्हें हर दिन टास्क दिया जायेगा. ड्यूटी समाप्त होने पर टास्क पर चर्चा होगी. टाइगर मोबाइल के जवानों को ईमानदारी और बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया जायेगा.
बैंक-एटीएम पर रखेंगे नजर
एसएसपी ने बताया कि टाइगर मोबाइल को अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी रखनी होगी. जवान क्षेत्र के सभी बैंक, एटीएम, ज्वेलर्स दुकान, अपार्टमेंट समेत बड़ी दुकान-प्रतिष्ठान का नाम और फाेन नंबर रखेंगे. हर दिन सभी जगह जाकर वह गतिविधियों की जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें