Advertisement
किराये के भवन में चल रहे 968 आंगनबाड़ी केंद्र
समाज कल्याण विभाग के साथ मनरेगा के कनवर्जेंस से बनायें जा रहे केंद्र भवन जमशेदपुर. जिले के कुल 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 754 का अपना भवन है, जबकि शेष 968 केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं. एेसे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए जमीन […]
समाज कल्याण विभाग के साथ मनरेगा के कनवर्जेंस से बनायें जा रहे केंद्र भवन
जमशेदपुर. जिले के कुल 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 754 का अपना भवन है, जबकि शेष 968 केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं. एेसे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए जमीन चिह्नित कर अंचलाधिकारी को सत्यापन हेतु भेजा गया है. समाज कल्याण विभाग के साथ मनरेगा के कनवर्जेंस से भी केंद्रों को निर्माण कराया जा रहा है.
मनरेगा से बने 17 केंद्र अौर बनेंगे 459. जिले में समाज कल्याण विभाग एवं मनरेगा के कनवर्जेंस से पिछले वित्तीय वर्ष में 22 आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का लक्ष्य था, जिसमें से 17 का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा 5 अंतिम स्तर पर है.
22 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए दो लाख रुपये समाज कल्याण विभाग की अोर से तथा 4.12 लाख रुपये मनरेगा से दिये गये थे. नये वित्तीय वर्ष में समाज कल्याण विभाग एवं मनरेगा के कनवर्जेंस से 454 आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रखंडवार लक्ष्य तय कर दिया गया है.
केंद्र अौर भवन की स्थिति
परियोजना कुल केंद्र अपना भवन
जमशेदपुर सदर 188 0
गोलमुरी सह जुगसलाई 204 82
बोड़ाम 102 50
पटमदा 122 63
पोटका 253 93
घाटशिला 148 81
धालभूमगढ़ 125 91
मुसाबनी 102 46
डुमरिया 91 52
चाकुलिया 152 86
बहरागोड़ा 235 110
बहरागोड़ा 70
बोड़ाम 35
चाकुलिया 50
धालभूमगढ़ 34
डुमरिया 30
घाटशिला 50
जमशेदपुर 30
गुड़ाबांधा 2
मुसाबनी 35
पटमदा 50
पोटका 45
कुल 454
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement