जमशेदपुर : स्वच्छता अभियान में लाख दावों के बावजूद 15 हजार शौचालय का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया. वहीं एक माह चले स्वच्छता अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम में गत 26 जनवरी से लेकर 25 फरवरी 2018 तक ‘अब नहीं तो कब’ चले स्वच्छता संकल्प अभियान झारखंड सरकार ने चलाया था.
वहीं निर्धारित समय सीमा में 11 प्रखंडों में 25 हजार में से 15 हजार शौचालय बनाने में भी प्रशासन फेल रही. मैसन (राजमिस्त्री) की कमी, मजदूर, मटेरियल समस्या समेत अन्य कारण को प्रशासन ने चिह्नित किया है. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड) में सर्वाधिक शौचालय का निर्माण किया गया है, इसमें बेस लाइन सर्वे के मुताबिक यहां 697 शौचालय का निर्माण किया गया, जबकि व्यक्तिगत 7,450 शौचालय का निर्माण किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 25 हजार शौचालय के निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने समयावधि बढ़ा दी है.