24 घंटे पहले प्राचार्य ने की शिकायत, देर रात गाजे-बाजे के साथ हुआ शादी समारोह
Advertisement
जमशेदपुर : इडी के छापे में झारखंड से 4.40 करोड़ के हीरे के जेवरात जब्त किये गये
24 घंटे पहले प्राचार्य ने की शिकायत, देर रात गाजे-बाजे के साथ हुआ शादी समारोह को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में अवैध तरीके से बना पंडाल, प्राचार्य की मर्जी पर सीनेट सदस्यों की पैरवी भारी जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की बेचारगी एक बार फिर साबित हुई. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह […]
को-ऑपरेटिव कॉलेज कैंपस में अवैध तरीके से बना पंडाल, प्राचार्य की मर्जी पर सीनेट सदस्यों की पैरवी भारी
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की बेचारगी एक बार फिर साबित हुई. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे लोग कॉलेज परिसर में बकायदा पंडाल बनाकर शादी-विवाद समारोह तक करने लगे हैं. 24 घंटे पहले काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ एमआर सिन्हा की ओर से बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. इसमें कहा गया है कि कुछ लोगों की ओर से कॉलेज प्रशासन की अनुमति के विपरीत परिसर में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इन सबके बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. बुधवार की शाम कॉलेज के मल्टीपर्पस भवन के पास अवैध तरीके से पंडाल बनाकर शादी समारोह का आयोजन किया गया.
बताया जा रहा है कि इससे पहले प्राचार्य पर संबंधित पंडाल के निर्माण की अनुमति देने के लिए विवि के दो सीनेट सदस्यों ने दबाव बनाया था. बावजूद प्राचार्य ने इसकी अनुमति नहीं दी. कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में समय रहते पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन अराजकता के आगे पूरी व्यवस्था मौन बनी रही. समारोह के दौरान तेज आवाज में फिल्मी गीत बजते रहे. इस कारण पास के छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हमने इस मामले में पुलिस के समक्ष 24 घंटे पहले शिकायत की. इसके बावजूद अगर कार्रवाई नहीं की गयी, तो यह बेहद गंभीर मामला है. हम पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे.
डॉ एमआर सिन्हा, प्राचार्य, को-ऑपरेटिव कॉलेज
शिकायत प्राप्त हुई थी. संबंधित व्यक्ति को आयोजन नहीं करने के लिए कहा गया था.
श्री निवास, थाना प्रभारी, बिष्टुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement