11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन. चुनाव पदाधिकारी ने मांगी मैनेजमेंट से सूची

यूनियन – मैनेजमेंट के लिए 23 जनवरी के बाद से लागू है आचार संहिता जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों पर अब आचार संहिता का डंडा चल सकता है. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह को जानकारी मिली है कि आचार संहिता लागू होने के बाद अध्यक्ष, महामंत्री समेत कई ऑफिस बियररों ने क्वार्टरों की […]

यूनियन – मैनेजमेंट के लिए 23 जनवरी के बाद से लागू है आचार संहिता

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों पर अब आचार संहिता का डंडा चल सकता है. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह को जानकारी मिली है कि आचार संहिता लागू होने के बाद अध्यक्ष, महामंत्री समेत कई ऑफिस बियररों ने क्वार्टरों की अनुशंसा मैनेजमेंट से की है जबकि कई लोगों को टीएमएच से भी लिखित तौर पर लाभ दिलाया है. इसकी पुष्टि चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने की है.
यूनियन के चुनाव को लेकर 23 जनवरी से ही मैनेजमेंट व यूनियन के लिए आचार संहिता लागू है. चुनाव पदाधिकारी ने इसको लेकर एचआरएम के अधिकारियों से पत्राचार किया है और अब तक कितनी सिफारिश क्वार्टर या अन्य सुविधा दिलाने के लिए मैनेजमेंट के पास 23 जनवरी के बाद की गयी है, इसकी पूरी जानकारी मांगी गयी है. चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह के मुताबिक इसकी रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाये जाने पर ऐसे लोगों पर आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जायेगी.
आज जारी होगी मतदाताओं की फाइनल सूची
मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर बुधवार को चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह के साथ चुनाव समिति के सदस्य बीके तिवारी, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार नायक, विश्वजीत मुखर्जी, प्रवीण कुमार और शेखर कुमार दिन भर जुटे रहे. मतदाता सूची को लेकर 113 आपत्तियां आयी हैं. इनमें 47 चंदा संबंधित है. जिसको लेकर क्यों चंदा नहीं कटा है और सदस्यता क्यों लटकाया गया है, इसकी जांच की गयी. इसके अलावा एचआरएम के पदाधिकारियों के साथ चुनाव समिति के लोगों ने निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार कर्मचारियों की सूची की गड़बड़ी को दूर करने पर बातचीत की. 8 फरवरी की शाम छह बजे तक फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें