10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व की लड़ाई में हो रहे हमले

आदित्यपुर : आदित्यपुर बस्ती में हो रही आपराधिक घटनाओं के पीछे वर्चस्व की लड़ाई व पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है. इसे रेलवे से कोयले की चोरी के धंधे से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. रविवार की घटना के समय पास ही के एक दुकान में कांग्रेस के नेता महबूब अली बैठे थे. […]

आदित्यपुर : आदित्यपुर बस्ती में हो रही आपराधिक घटनाओं के पीछे वर्चस्व की लड़ाई व पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है. इसे रेलवे से कोयले की चोरी के धंधे से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. रविवार की घटना के समय पास ही के एक दुकान में कांग्रेस के नेता महबूब अली बैठे थे. पहले ही पुलिस से अपनी जान की रक्षा की गुहार लगा चुके हैं. अपराधियों का यह गुट उनको भी कई बार टारगेट कर चुका है.

पिछली घटना को लेकर थे गार्ड तैनात: बस्ती के आइ रोड में 9 मार्च को अपराधियों द्वारा किये गये बम व गोली के हमले में मो मुत्लिफ उर्फ लाला की मौत हो गयी थी और जमीर व फरीद नामक युवक घायल हो गये थे. इस घटना के बाद से एच व आइ रोड के बीच 24 घंटे पुलिस गार्ड तैनात रहते हैं.

तैनात पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा.वहां तैनात पुलिस के जवान बम व गोली की आवाज सुन उस ओर लपके. लेकिन बम का धुंआ छाने के कारण थोड़े ठिठके और आगे बढ़े. हमले के बाद अपराधी जिस दिशा से आये थे उधर ही भागे. आगे-आगे छोटू व बजरंग भी थे.

छोटू अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे व बजरंग मंदिर के बगल से भागा उसके पीछे अपराधी थे, लेकिन पीछे से पुलिस को आते देख अपराधी अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़ भागे.

बजरंग पुलिस पर हमला करने का आरोप

एसपी ने बताया कि घटना मे घायल बजरंग कई घटनाओं में जेल जा चुका है.वह पुलिस पर हमला करने का आरोपी है.

दोनों घटना में समानता

आदित्यपुर बस्ती में हुई दोनों घटनाओं में कई समानताएं हैं. नौ मार्च व रविवार को हुई दोनों घटनाओं में अपराधी जिस तरह हमला किये वह बिल्कुल एक जैसे थे. दोनों बार बम व गोली का प्रयोग एक साथ किया गया और किसी एक खास व्यक्ति के लोगों पर ही हमला किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें