नोटिस में कहा- आपके धरना-प्रदर्शन के कारण खराब हुई कॉलेज की छवि
Advertisement
को-ऑपरेटिव छात्र संघ अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी
नोटिस में कहा- आपके धरना-प्रदर्शन के कारण खराब हुई कॉलेज की छवि अध्यक्ष ने कहा, छात्रों को पर्याप्त सूचना दिये बगैर कॉलेज में की गयी छुट्टी परेशानी रखी सामने जमशेदपुर : पिछले कुछ वर्षों में मारपीट, हंगामा व धरना-प्रदर्शन के लिए चर्चित हो चुके जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का माहौल तेजी से बदल रहा है. इसको […]
अध्यक्ष ने कहा, छात्रों को पर्याप्त सूचना दिये बगैर कॉलेज में की गयी छुट्टी परेशानी रखी सामने
जमशेदपुर : पिछले कुछ वर्षों में मारपीट, हंगामा व धरना-प्रदर्शन के लिए चर्चित हो चुके जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज का माहौल तेजी से बदल रहा है. इसको लेकर प्राचार्य डॉ. एमआर सिन्हा ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुए कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन कर छवि खराब करने के आरोप में छात्र संघ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एक तरफ जहां पिछले कुछ महीने से परिसर में बनी शांति व बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण कॉलेज फिर राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा के केंद्र में आ गया है, वहीं इस प्रदर्शन से कॉलेज की बेहतरीन छवि को गहरा आघात लगा है.
पत्र में कहा गया है कि छात्र संघ अध्यक्ष के प्रदर्शन के कारण कॉलेज को सरकार की ओर से मिलने वाले 16 कराेड़ रुपये के फंड पर ग्रहण लग गया है. लिहाजा कॉलेज को बदनाम करने के आरोप में छात्र संघ अध्यक्ष पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गयी. कॉलेज प्रशासन की ओर से निर्गत किये गये नोटिस के आलोक में छात्र संघ अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने प्राचार्य को इसका जवाब सौंप दिया है. इसमें कहा गया है कि बिना सूचना के कॉलेज में अवकाश होने के कारण दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों को परेशानी हुई. लिहाजा इस समस्या को उजागर करने के लिए उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया. दरअसल 13 जनवरी को को-ऑपरेटिव कॉलेज में अवकाश की घोषणा की गयी. कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस संबंध में नोटिस चस्पा किया गया. इसके बावजूद कॉलेज में प्रदर्शन को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement