वीमेंस कॉलेज में छात्राएं फॉर्म लेकर गयीं घर
Advertisement
इंटर के विद्यार्थी 27 तक फाइन देकर भर सकेंगे फॉर्म
वीमेंस कॉलेज में छात्राएं फॉर्म लेकर गयीं घर जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की ऐसी छात्राएं जो मार्च में इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाली हैं अौर हॉस्टल में रहती हैं, इस तरह की दर्जनों छात्राएं फॉर्म भर कर अपने घर चली गयी हैं. वहीं उनका चालान अब तक नहीं जमा हो सका है. इस […]
जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की ऐसी छात्राएं जो मार्च में इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाली हैं अौर हॉस्टल में रहती हैं, इस तरह की दर्जनों छात्राएं फॉर्म भर कर अपने घर चली गयी हैं. वहीं उनका चालान अब तक नहीं जमा हो सका है. इस तरह की छात्राअों से कॉलेज प्रशासन ने अपील की है कि वे तत्काल अपना चालान जमा करें, ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें.
मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की करेंगे मांग
जमशेदपुर. झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के अध्यक्ष मो ताहिर हुसैन ने बताया कि जैक की अोर से 10 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक फॉर्म भरने की तिथि तय की गयी थी. वहीं इसी बीच मकर संक्रांति के साथ ही रविवार की भी छुट्टी थी. साथ ही कई दिन नेटवर्क स्लो रहा, इस वजह से कई परीक्षार्थी फॉर्म भरने से चूक गये. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ ही जैक के अध्यक्ष व सचिव के पास ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें मैट्रिक की परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement