Advertisement
विक्रम शर्मा की एमजीएम के कैदी वार्ड से होगी छुट्टी !
मेडिकल बोर्ड ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट, कहा-जेल में रह कर भी इलाज संभव जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत विक्रम शर्मा की बीमारी की रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंप दी है. बताया जाता है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रम शर्मा को न्यूरो प्राब्लम है, जिसका इलाज फिजियोथेरेपी […]
मेडिकल बोर्ड ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट, कहा-जेल में रह कर भी इलाज संभव
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत विक्रम शर्मा की बीमारी की रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंप दी है. बताया जाता है कि रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रम शर्मा को न्यूरो प्राब्लम है, जिसका इलाज फिजियोथेरेपी से किया जा सकता है अौर यह जेल में रह कर भी संभव है. रिपोर्ट के बाद विक्रम शर्मा को जल्द एमजीएम अस्पताल से वापस घाघीडीह जेल भेजने की संभावना है.
लंबे समय तक तलाश के बाद पुलिस ने विक्रम शर्मा को देहरादून से गिरफ्तार किया था. 26 अगस्त को जेल के बाथरूम में गिरने के कारण उसे कमर में चोट लगी थी अौर इसके बाद से एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में रख कर उसका इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा विक्रम शर्मा पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया गया है, जिसकी सुनवाई आठ जनवरी को रांची एडवाइजरी बोर्ड में थी. डॉक्टर ने विक्रम शर्मा को अनफिट अौर यात्रा के लायक नहीं बताया था, जिसके बाद उसकी बोर्ड के समक्ष पेशी नहीं हो सकी थी अौर उसके सीसीए पर सुनवाई नहीं हो सकी थी.
उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लिया था अौर मेडिकल बोर्ड गठित कर उसकी बीमारी की जांच करने का निर्देश दिया था. मेडिकल बोर्ड द्वारा एमआरआइ कराया गया था तथा उसकी बीमारी की जांच की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement