को-ऑर्डिनेटर व प्राचार्यों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
Advertisement
को-ऑर्डिनेटर व प्राचार्यों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
को-ऑर्डिनेटर व प्राचार्यों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब विवि की कमेटी करेगी जांच, उसके बाद होगी कार्रवाई जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए विवि सोमवार को कमेटी गठित करेगा. विवि के कुलानुशासक डॉ. एके झा की ओर से इस मामले में को-ऑर्डिनेटर […]
विवि की कमेटी करेगी जांच, उसके बाद होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. अरविंद पंडित के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए विवि सोमवार को कमेटी गठित करेगा. विवि के कुलानुशासक डॉ. एके झा की ओर से इस मामले में को-ऑर्डिनेटर सहित ग्रेजुएट कॉलेज व वीमेंस कॉलेज के प्राचार्य का नोटिस भेजकर पूरे विवाद पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा गया था.
गुरुवार की देर शाम तक विवि को कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ. इसके बाद तय किया गया कि सोमवार को ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा खुशबू लामा की शिकायत और मामले में हो रहे आरोप-प्रत्याराेप की जांच के लिए उच्च स्तरीय बैठक होगी. इसमें प्रकरण की जांच की जायेगी. विवि की एक कमेटी सभी पक्षों के पत्र के आधार पर सत्यता का पता लगायेगी. पूरे मामले में दोषी मिलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
खुशबू के आंदोलन को पूरा समर्थन : जेसीएम. झारखंड छात्र मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा कि ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू लामा ने एनएसएस में जड़ तक व्याप्त हो चुके भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है. सभी कॉलेजों से छात्र-छात्राओं का पूरा सहयोग खुशबू काे मिल रहा. झारखंड छात्र मोर्चा इस लड़ाई को कॉलेज से विवि स्तर तक लड़ेगा.
डॉ. अरविंद पंडित पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा. संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मो. सरफराज ने बयान जारी कर कहा है कि एनएसएस में भ्रष्टाचार की पोल खुलने से कुछ छात्र संगठनों को बुरा लग रहा है. छात्रसंघ चुनाव में हार से अपना अाधार खो चुके छात्र संगठन अब विवि अधिकारियों के भ्रष्टाचार को छिपाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज. कोल्हान विवि के शाखा कार्यालय के प्रभारी बीएन ओझा की साकची थाना में शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यालय व ग्रेजुएट कॉलेज का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. शिकायत पर कार्रवाई का आधार पुलिस तैयार कर रही है. इस आधार पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
अभाविप ने डीसी ऑफिस पहुंच कर दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय जाकर मांग पत्र सौंपा है. इसमें ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा की ओर से लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद करार दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में ज्योतिर्मय दास, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे.
फर्जी लेटर पैड पर की शिकायत, दर्ज करायेंगी प्राथमिकी : खुशबू
खुशबू लामा ने कहा कि मानसिक प्रताड़ना के आरोप में फंसे डॉ. अरविंद पंडित अपने बचाव के लिए फर्जी छात्र नेताअों का सहारा ले रहे हैं. छात्रों को आपस में लड़ाकर वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए एनएसएस के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल किया गया है. वह शुक्रवार को साकची थाना में फर्जी कागजात तैयार करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगी. खुशबू ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर ऑर्डियो टेप मौजूद है. इसके अलावा डॉ. अरविंद पंडित के खिलाफ भी महिला थाना में मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement