जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी परिसर में बुधवार की रात चोरी करने घुसे तीन युवक पकड़े गये. पकड़े जाने के क्रम में तीनों ने सुरक्षाकर्मियों पर चाकू से हमला किया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. तीनों आरोपियों को बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इस घटना में सुरक्षाकर्मी राजेश प्रसाद को कंधे व हाथ में तथा संजीव राय चौधरी को गाल में चोट लगी है. दोनों का इलाज टीएमएच में कराया गया. पकड़े गये जुगसलाई निवासी मो शमीम, मो छोटका तथा मो शाहबाज के खिलाफ गार्ड संजीव राय चौधरी के बयान पर मामला दर्ज करने की प्रकिया देर रात जारी थी. तीनों के पास से चोरी का सामान भी जब्त हुआ है.
टाटा स्टील में चोरी और सुरक्षा गार्ड पर हमले के बारे में बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी में चोरी कर रहे तीन युवकों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया है. तीनों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ट्रेन के जरिये घुसे थे
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े दस बजे टाटा कंपनी के मरचेंट के पास तीन युवक केबुल तार काट रहे थे. सुरक्षाकर्मियों को देख तीनों भागने लगे. खदेड़ने पर तीनों ने सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया. घायल सुरक्षाकर्मी एसआर चौधरी ने बताया सभी युवक जुगसलाई मकदम से कंपनी के अंदर जाने वाली ट्रेन पर सवार होकर अंदर घुसे थे.