अस्पताल ने माफ किया 72 हजार का बिल
Advertisement
इलाज के दौरान टीएमएच में आमिर की मौत
अस्पताल ने माफ किया 72 हजार का बिल आइएमए ने पूरे घटना की निंदा की, कहा- कुछ लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बना लिया दलाली का जरिया जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल में बुखार का इलाज कराने के लिए भर्ती कपाली, मानगो के 28 वर्षीय आमिर खान को बुधवार को मृत घोषित कर दिया गया. […]
आइएमए ने पूरे घटना की निंदा की, कहा- कुछ लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बना लिया दलाली का जरिया
जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल में बुखार का इलाज कराने के लिए भर्ती कपाली, मानगो के 28 वर्षीय आमिर खान को बुधवार को मृत घोषित कर दिया गया. अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर पिछले 72 घंटे से गंभीर सवाल उठा रहे पीड़ित परिवार ने हक और इंसाफ की लंबी लड़ाई का रास्ता छोड़कर बिल माफी की शर्त पर समझौते के लिए तैयार हो गया. भाजपा के एक स्थानीय नेता ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. इसमें तय किया गया कि पीड़ित परिवार अस्पताल प्रशासन के खिलाफ थाने से लेकर कोर्ट तक कहीं कोई मामला दर्ज नहीं करायेगा. बदले में अस्पताल प्रशासन आमिर के इलाज में लगे 72 हजार का बिल माफ कर देगा.
समझौते के बाद बुधवार की दोपहर सभी कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शव को पीड़ित परिवार के हवाले कर दिया गया. अस्पताल में भर्ती आमिर को डॉक्टरों ने रविवार को ही ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. इसके बाद पीड़ित परिवार ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर गेट तक हंगामा किया था. आरोप लगाया कि इलाज के मरीज को बेड से बांध कर रखा गया. इस कारण मरीज के हाथ में घाव हो गया. उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. डॉक्टरों ने अलग-अलग दवाओं के टेस्ट किये. 48 घंटों में यह सभी सनसनीखेज आरोप हवा-हवाई साबित हो गये. बिल माफ होने के बाद पीड़ित परिवार चुपचाप शव लेकर अस्पताल से निकल गया.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने सोमवार को अधिकारियों की एक जांच कमेटी तक गठित कर दी थी. पीड़ित परिवार की मांग पर न्याय व इंसाफ के लिए जिला प्रशासन की ओर की जा रही सारी कवायद आखिरकार बेकार हो गयी. पीड़ित परिवार ने संघर्ष की जगह त्वरित लाभ का रास्ता चुना.
मैं इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराऊंगा. मेरे भाई की मौत से पूरा परिवार बेहद दुखी है. हम इस लड़ाई को और आगे लेकर नहीं जाना चाहते हैं. समीर खान, पीड़ित परिवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement