जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को दो साल के बोनस पर एरियर नहीं मिलेगा और न ही उसकी कोई राशि ही मिल पायेगी. वेज रिवीजन समझौता को लेकर मंगलवार को दो राउंड घंटो बैठक चली. बैठक में वेज रिवीजन में बोनस की राशि को शामिल करने से मैनेजमेंट ने इनकार कर दिया. वहीं समय समेत तमाम मुद्दों पर जिच बरकरार है. यूनियन की हर बात की काट मैनेजमेंट प्रस्तुत कर दे रहा है.
हालांकि, विपक्ष इसको ब्रांडिंग का मामला मान रहा है और बता रहा है वेज रिवीजन पर बातचीत में यह स्पष्ट हो गया है कि एक जनवरी 2012 से अब तक लंबित वेज रिवीजन समझौता के बाद भी एरियर पर बोनस नहीं मिलने जा रहा है. वैसे वेज रिवीजन एक जनवरी 2012 से 2014 के बीच लागू होगा.
उसका वेतन का एरियर तो मिल जायेगा, लेकिन इस दौरान दो साल में बोनस समझौता कंपनी और यूनियन ने किया. लेकिन इसकी राशि कर्मचारियों को नहीं मिल सकेगी. पिछले वेज रिवीजन के वक्त 1 जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2011 तक के समझौता के बाद एरियर पर 8.33 फीसदी बोनस कर्मचारियों को मिला था, जो इस बार कर्मचारियों को यह राशि नहीं मिल सकेगी.