न्यू रानीकूदर : बागबेड़ा निवासी है ऑनलाइन शॉपिंग कूरियर का संचालक
जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानीकूदर, रोड नंबर दो स्थित ब्लू डाॅट कूरियर के कार्यालय का ताला तोड़कर कैश काउंटर से नकद 3.44 लाख रुपये चोर ले उड़े. घटना सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच की है. कूरियर का कार्यालय यहां एक मकान के दूसरे तल्ला पर स्थित है. मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचे कर्मचारी संतोष कुमार को चोरी का पता चला.
उन्होंने बागबेड़ा निवासी संचालक राज कुमार पांडेय को इसकी जानकारी दी. सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. कदमा थाना में राज कुमार पांडेय ने चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.
बैंक बंद होने से पास में था कैश : संतोष
बीएच एरिया कदमा निवासी व कूरियर के कर्मचारी संतोष कुमार ने बताया कि कंपनी में ऑनलाइन शॉपिंग का काम चलता है. पिछले दो दिन से बैंक बंद होने से शॉपिंग से आये 3.44 लाख रुपये कार्यालय के कैश में थे. मंगलवार को राशि बैंक में राशि करानी थी. वह सुबह पौने नौ बजे कार्यालय पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा पाया. भीतर कैश काउंटर खुला था और रुपये नहीं थे. यहां लगे सीसीटीवी में चोरों की स्पष्ट तस्वीर थी.