जमशेदपुर: रेल प्रशासन द्वारा बनाये गये ट्रैकमैन के कैडर रीस्ट्ररिंग में गड़बड़ी पकड़ायी है. जिससे सीनियर और हेड ट्रैकमैन को वित्तीय नुकसान हो सकता है. यह स्थिति चक्रधरपुर डिवीजन में हुई कैडर रीस्ट्ररिंग की है. इसकी शिकायत रेलकर्मियों (सीनियर ट्रैकमैन, हेड ट्रैकमैन) ने एडीइएन समेत वरीय रेल अधिकारियों से की गयी है.
त्रुटि दूर करने की कोशिश.शिकायत मिलने के बाद रेल प्रशासन त्रुटियों को दूर करने में जुट गया है, चूंकि कैडर रीस्ट्ररिंग काम मामला प्रोमोशन से भी जुड़ा हुआ है. 45 दिनों के अंदर कैडर रीस्ट्ररिंग की संशोधित सूची जारी होगी.
नुकसान नहीं होने दिया जायेगा
मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महामंत्री एसआर मिश्र ने कहा कि रीस्ट्ररिंग से किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं होने दिया जायेगा. एडीइएन को त्रुटि दूर करने के लिए कहा गया है.