10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर…बैंक-दुकान अब कोई नहीं ले रहा सिक्का

जमशेदपुर. जेम्को के तीन फेरीवालों ने मंगलवार को करीब 40 हजार रुपये का खुदरा लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. फेरीवाले (रजनीश कुमार, रंजन कुमार, रमेश कुमार) भाई हैं. उन्होंने 1,2,5,10 रुपये के सिक्का को गोलमुरी एसबीआइ शाखा में रोजाना जमा नहीं करने, दुकान में नहीं लेने से हो रहे परेशानी की डीसी अमित कुमार […]

जमशेदपुर. जेम्को के तीन फेरीवालों ने मंगलवार को करीब 40 हजार रुपये का खुदरा लेकर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. फेरीवाले (रजनीश कुमार, रंजन कुमार, रमेश कुमार) भाई हैं. उन्होंने 1,2,5,10 रुपये के सिक्का को गोलमुरी एसबीआइ शाखा में रोजाना जमा नहीं करने, दुकान में नहीं लेने से हो रहे परेशानी की डीसी अमित कुमार से मिलकर तीन ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि खुदरा पैसे बैंक द्वारा नहीं लिये जाने के कारण वे लोग दुकान के नहीं लगा पा रहे हैं साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और खाने-पीने में भी परेशानी हो रही है. डीसी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसबीआइ के रीजनल मैनेजर को जांच के आदेश दिया है. डीसी ने स्पष्ट किया कि भारतीय मुद्रा को लेने से किसी बैंक, दुकानदार या अन्य द्वारा इन्कार करने पर सजा का प्रावधान है.

डीसी ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई के संकेत दिये हैं. डीसी ने सिक्का से इन्कार करने वाले के खिलाफ आम लोगों को स्थानीय थाना में शिकायत करने का सुझाव दिया.

एक ही दिन खुदरा लेने की बात कही. रमेश ने बताया कि एसबीआइ गोलमुरी शाखा ने सप्ताह में एक दिन खुदरा जमा करने की बात कही, जबकि हमारे पास रोज सिक्के आते हैं.

दो लाख से ज्यादा का खुदरा. रंजन ने बताया कि उनके घर में 1, 2, 5 और 10 रुपये के दो लाख रुपये से ज्यादा का खुदरा है, लेकिन बैंक या किसी दुकान में इस्तेमाल नहीं होने के कारण बेकार पड़ा हुआ है.

ये है नियम

सिक्का, खुचरा लेने से कोई इनकार करें, तो तीन साल से लेकर सात साल तक कारावास की सजा का प्रावधान है.

यहां करें शिकायत

डीसी अमित कुमार के अनुसार बैंक या किसी दुकान 1,2, 5 10 रुपये का सिक्का लेने से इनकार करता है. तो स्थानीय थाना में इसकी लिखित शिकायत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें