जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) का मैच देखने गयी मानगो की डॉक्टर आरती निझावन की गाड़ी का कांच तोड़कर लाखों के सामानों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
आइएसएल मैच देखने गयीं मानगो के डॉक्टर की गाड़ी से लाखों की चोरी
जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) का मैच देखने गयी मानगो की डॉक्टर आरती निझावन की गाड़ी का कांच तोड़कर लाखों के सामानों की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ड्राइविंग सीट के पास की कांच का शीशा तोड़ निकाले सामान. जानकारी के मुताबिक जवाहरनगर निवासी […]
ड्राइविंग सीट के पास की कांच का शीशा तोड़ निकाले सामान. जानकारी के मुताबिक जवाहरनगर निवासी डॉ आरती निझावन एक दिसंबर की शाम फुटबॉल मैच देखने जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स गयी थीं. उन्होंने अपनी गाड़ी जेएच 05 एक्स-0571 शेवरोलेट स्पार्क को कोसी रोड में पार्क की. कार में 30 हजार रुपये नकद, डीएसएलआर कैमरा, गाड़ी के ओरिजनल कागजात समेत अन्य सामान थे. जब मैच देखकर लौटीं, तो ड्राइवर सीट के सामने का कांच टूटा पाया और गाड़ी में रखे सामान गायब मिला.
पुलिस से नहीं मिला सकारात्मक सहयोग : डॉ आरती ने बताया कि चोरी की शिकायत उन्होंने तत्कल वहां तैनात एक पुलिस ऑफिसर से की, तो रांची से आये होने की बात कर पुलिस पदाधिकारी ने कोई मदद नहीं की. बाद में पेट्रोलिंग जीप को रोक कर वह बिष्टुपुर थाने पहुंची. रात में लिखित शिकायत देने पर रिसीविंग नहीं दिया गया. दूसरे दिन थाना आने पर एफआरआइ दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज की मांग की गयी. बाद में उन्होंने एसएसपी को फोन पर इसकी जानकारी दी. डॉ आरती निझावन ने आरोप लगाया कि एफआइआर दायर करने में पुलिस का रवैया काफी नकारात्मक रहा. डॉ आरती और उनके पति राजेश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
घटना के 24 घंटे बाद एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद दायर हुआ एफआइआर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement