10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन लक्ष्य से भी बड़ा है रक्तदान

टेल्को क्लब में समारोह : रक्तदाता हुए सम्मानित, एबी लाल बोले जमशेदपुर : टेल्को क्लब में शनिवार को वार्षिक रक्तदाता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग हेड एबी लाल ने कहा कि टाटा मोटर्स में उत्पादन लक्ष्य से बड़ा है, रक्तदान का काम. रक्तदान में कर्मचारियों से लेकर वरीय अधिकारियों तक […]

टेल्को क्लब में समारोह : रक्तदाता हुए सम्मानित, एबी लाल बोले

जमशेदपुर : टेल्को क्लब में शनिवार को वार्षिक रक्तदाता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग हेड एबी लाल ने कहा कि टाटा मोटर्स में उत्पादन लक्ष्य से बड़ा है, रक्तदान का काम. रक्तदान में कर्मचारियों से लेकर वरीय अधिकारियों तक की अहम भूमिका है.
मौके पर प्लांट हेड संपत कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं है. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर समाजसेवी बेली बोधनवाला, जमशेदपुर ब्लड डोनेशन सेंटर सचिव नलिनी राममूर्ति, जनरल मैनेजर इआर एंड सीएसआर दीपक कुमार, रवि शंकर सिंह, प्रवीण कौशल, टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह सहित कई ऑफिस बियरर मौजूद थे.
रक्तदाता हुए सम्मानित :100 बार रक्तदान करने वाले 25 कर्मचारियों को डायमंड डोनर्स, 50 बार रक्तदान करने वाले 87 कर्मचारियों को गोल्डन और 75 बार रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को प्लेटिनम डोनर्स का खिताब से नवाजा गया.
व्हीकल फैक्ट्री नंबर वन : सबसे ज्यादा 1088 यूनिट रक्त संग्रह कर टाटा मोटर्स की व्हीकल फैक्ट्री (मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट) प्रथम, कैब एंड कॉल फैक्ट्री (830 यूनिट) द्वितीय और फ्रेम फैक्ट्री (712 यूनिट) को तृतीय स्थान पर रहने पर स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. नन मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन एंड ईसी (472 यूनिट) को प्रथम, ट्रेनिंग एंड एचआर डिविजन (445 यूनिट) को द्वितीय और एपेक एंड वीडी (409 यूनिट) को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया.
टाटा मोटर्स में 2016-17 में 44 बार शिविर लगाकर 7,703 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कंपनी को चार अवार्ड मिल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें