जमशेदपुर : ‘चांडिल डैम को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस बनाया जायेगा. अगले दो साल में यहां धरातल पर काम दिखेगा और क्षेत्र के लोगों को बदलाव नजर आने लगेगा.’ मंगलवार को चांडिल डैम का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उक्त बातें कहीं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे (चांडिल डैम को) पतरातू की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.
Advertisement
चांडिल डैम बनेगा वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस
जमशेदपुर : ‘चांडिल डैम को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस बनाया जायेगा. अगले दो साल में यहां धरातल पर काम दिखेगा और क्षेत्र के लोगों को बदलाव नजर आने लगेगा.’ मंगलवार को चांडिल डैम का दौरा करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उक्त बातें कहीं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे (चांडिल […]
उन्होंने बताया कि सरकार पतरातू में 200 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. रघुवर ने कहा : चांडिल डैम के बीच के टापू को भी विकसित किया जायेगा जबकि चारों ओर लाइटिंग का इंतजाम किया जायेगा. टापू के बीच विक्रमादित्य की बड़ी मूर्ति स्थापित की जायेगी. यहां आवाजाही के लिए बेहतर रास्ता हो, इसकी कोशिश की जायेगी. पर्यटन के जरिये यहां विस्थापितों को रोजगार भी मिलेगा और विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि यह एरिया जब विकसित होगा तो सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं, बंगाल और ओड़िशा से भी लोग आयेंगे. चांडिल को विकसित करने के लिए पैसे की कमी नहीं होगी. सरकार खर्च करेगी और पीपीपी मोड में भी इसको विकसित किया जायेगा. इसके लिए केरल, आंध्र प्रदेश के भी जानकारों को काम पर लगाया जायेगा.
मछली उत्पादन से लोगों को जोड़ेंगे, बाजार भी दिलायेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि चांडिल डैम के आसपास के लोग काफी सहयोगी हैं. यहां के लोगों को मछली पालन में लगाया जायेगा. मछली पालन का काम पहले से चल रहा है, लेकिन बहुत जल्द यहां के लोगों से झारखंड में खपत लायक मछली का उत्पादन कराया जायेगा. उनके लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जायेगा ताकि क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के बाद बंगाल, ओड़िशा समेत आसपास के मछली की मांग के अनुकूल उत्पादन कराया जायेगा. पशुपालन विभाग को कहा गया है कि तत्काल प्रोफेशनल लोगों को काम पर लगायें, जो तीन चार स्टेट घूमकर इसका विकास कर सकें.
पतरातू की तर्ज पर करेंगे विकसित, केरल और आंध्र के जानकारों को काम पर लगायेंगे
पांच एकड़ में बनेगा बांस का गेस्ट हाउस, मेन रोड व एनएच से जुड़ेगा
पहली बार आया चांडिल डैम, समुद्र जैसा लोकेशन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : चांडिल डैम पहली बार आया हूं. यहां का लोकेशन समुद्र जैसा है. मुंबई जब मरीन ड्राइव के नाम से विकसित हो सकता है तो चांडिल में सैलानी क्यों नहीं आ सकते हैं? सैलानियों को आकर्षित करने के लिए सरकार हर संभव काम शुरू करेगी. इसके लिए डीपीआर भी तैयार हो रहा है. दो साल में इसका काम पूरा हो जाये,
इसकी कोशिश होगी. इस जगह को मेन रोड और एनएच से भी जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के महत्व को अभी तक पहचाना नहीं गया था. यह इको टूरिज्म और मत्स्य पालन का केंद्र बेहतर बन सकता है. पिकनिक स्पॉट भी काफी बन सकते हैं. इसके लिए पांच एकड़ में वुडेन गेस्ट हाउस बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement