10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने नहीं किया फिट, दुमका नहीं गया अखिलेश

डॉक्टर ने नहीं किया फिट, दुमका नहीं गया अखिलेश – सिटी एसपी और एसडीओ ने देखी जेल की सुरक्षा- मेडिकल बोर्ड एक-दो दिनों में कर सकता है गैंगस्टर की जांच – सुबह आठ बजे पहुंच गया था पुलिस बल, बंदी वाहन संवाददाता 4 जमशेदपुर डॉक्टर की जांच में गैंगस्टर अखिलेश सिंह के मेडिकली फिट नहीं […]

डॉक्टर ने नहीं किया फिट, दुमका नहीं गया अखिलेश – सिटी एसपी और एसडीओ ने देखी जेल की सुरक्षा- मेडिकल बोर्ड एक-दो दिनों में कर सकता है गैंगस्टर की जांच – सुबह आठ बजे पहुंच गया था पुलिस बल, बंदी वाहन संवाददाता 4 जमशेदपुर डॉक्टर की जांच में गैंगस्टर अखिलेश सिंह के मेडिकली फिट नहीं होने से गुरुवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल से उसे दुमका जेल नहीं भेजा जा सका. शनिवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल शिफ्ट करने की प्रशासनिक मंजूरी जेल आइजी से मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस बल अखिलेश सिंह को दुमका जेल ले जाने पहुंची थी, लेकिन हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस बल व बंदी वैन को दोपहर तीन बजे वापस पुलिस लाइन गोलमुरी लौटना पड़ा. अब अखिलेश सिंह का एक-दो दिन में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल जांच कराया जा सकता है. मेडिकल जांच में पूरी तरह फिट होने पर अखिलेश सिंह को दुमका जेल भेजा जायेगा. एक बजे जेल पहुंचे डॉ बड़ाइक, कहा-घुटना का घाव ठीक नहीं हुआ सुबह में अखिलेश सिंह को दुमका जेल जाने के लिए तैयार होने को कहा. अखिलेश सिंह ने अपने आप को अस्वस्थ होने और कोर्ट के आदेश से 16 नवंबर से दस दिनों तक बेड रेस्ट होने का हवाला दिया. इसके बाद अानन-फानन में अखिलेश सिंह की मेडिकल जांच के लिए सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया. सिविल सर्जन के पत्र पर एमजीएम अस्पताल से अखिलेश सिंह की मेडिकल जांच के लिए डॉ बड़ाइक को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेजा गया. दोपहर एक बजे के करीब डॉ बड़ाइक जेल पहुंचे और अखिलेश सिंह की मेडिकल जांच की. जांच के बाद डॉक्टर ने उसके घुटना में घाव ठीक नहीं होने की बात कहते हुए मेडिकली तौर पर अनफिट बताया. घुटना में ही अखिलेश सिंह को गुरुग्राम में गोली लगी थी. 16 नवंबर को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर एमजीएम में अखिलेश सिंह का मेडिकल जांच कराया गया था. इसी दौरान 10 दिन बेड रेस्ट का आदेश हुआ था. मेडिकल जांच में पूरी तरह से फिट डॉक्टर द्वारा नहीं किये जाने से गुरुवार को अखिलेश सिंह का दुमका जेल स्थानांतरण नहीं हो सका. एक घंटे जेल में रहे सिटी एसपी व एसडीओ गुरुवार की शाम पांच बजे सिटी एसपी प्रशांत आनंद और एसडीओ माधवी मिश्रा ने घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंची. दोनों अधिकारी एक घंटे तक जेल में रुके. इस दौरान जेल का भ्रमण भी किया और जेल की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें