शंकर घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था, जबकि भरत प्लंबर का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, भरत और शंकर बाइक (ओडी 09सी 3398) पर सवार हो कर भद्रासाईं की ओर से बड़बिल जा रहे थे. दिन के करीब 12.50 बजे सामने से तेज गति से आ रहे हाइवा (ओडी 09टी 9679) ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी और आगे अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर गंभीर रूप से घायल हालत में पड़े दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस से बड़बिल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही भरत पोलई की मौत हो गयी, जबकि शंकर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी ओर टक्कर के बाद ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण सड़क पर उतरे हाइवा से लोगों ने ड्राइवर को उतारा तो वह नशे में धुत्त मिला. लोगों ने उसे बड़बिल पुलिस के हवाले कर दिया.