इस पत्र के आलोक में जिला शिक्षा विभाग की अोर से बजट तैयार करने का काम मंगलवार से शुरू किया जायेगा. एडीपीअो पंकज कुमार ने बात-चीत के दौरान बताया कि मंगलवार से बजट तैयार करने की प्रक्रिया में एक टीम लगेगी, जिसमें पारा शिक्षकों के वेतन, कर्मचारियों के वेतन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के खर्च, नये प्रोजेक्ट के साथ ही अन्य सभी मदों का विस्तृत खाका तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस बार जिला शिक्षा विभाग का बजट करीब 125 करोड़ रुपये तक होगा. हालांकि यह प्रस्तावित बजट होगा. उक्त बजट में सरकार के स्तर से कांट-छांट कर फाइनल बजट तैयार किया जायेगा.