वहीं दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रेलर चालक राणा को पकड़ कर पीटा और बाद में पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में सीतारामडेरा थाना में मृतक के बेटा मिथुन शर्मा के बयान पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार ट्रेलर को थाना से जमानत पर छोड़ दिया.
Advertisement
भुइयांडीह: मॉर्निंग वाॅक करने निकले थे निर्मलनगर के दिनेश शर्मा, गुल्ला टूटते ही ट्रेलर ने राहगीर को रौंदा
जमशेदपुर: भुइयांडीह बर्निंग घाट के आगे अनिंयत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से निर्मलनगर के बढ़ई दिनेश शर्मा (50) की मौत हो गयी. ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बढ़ई को धक्का मारने के बाद वह नाली को पारकर एक घर में जा घुसा, जिससे घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार […]
जमशेदपुर: भुइयांडीह बर्निंग घाट के आगे अनिंयत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से निर्मलनगर के बढ़ई दिनेश शर्मा (50) की मौत हो गयी. ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बढ़ई को धक्का मारने के बाद वह नाली को पारकर एक घर में जा घुसा, जिससे घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार की सुबह पांच बजे की है. पुलिस के अनुसार ट्रेलर पर माल लोड कर मानगो से सिदगोड़ा ले जाया जा रहा था. भुइयांडीह के पास ट्रेलर का गुल्ला टूटने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर एक व्यक्ति को धक्का मारने के बाद नाली को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा. दिनेश शर्मा अपने घर से रोजाना की तरह मॉर्निंग वाॅक करने निकले थे.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर डीएसपी केएन मिश्रा और वज्रवाहन पहुंचा. बाद में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के हस्तक्षेप पर मृतक के परिजनों को तत्काल बीस हजार रुपये मुआवजा राशि, ट्रेलर मालिक द्वारा दो दिनों में पचास हजार रुपये और इंश्योरेंस क्लेम दिलवाने में मदद करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. लगभग आठ बजे पुलिस ने जाम खत्म कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, ट्रेलर (जेएच05वाई-8557) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
चार बच्चे हैं दिनेश के. मृतक दिनेश शर्मा को चार बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटी और तीन बेटा है. सूचना पाकर घटनास्थल पर मृतक की पत्नी उषा देवी समेत परिवार के कई लोग पहुंच गये थे. इस दौरान उषा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement