जमशेदपुर : सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर हितकू गांव में पाथरचाकड़ी जाने वाले बाइपास रोड के पास शनिवार सुबह करीब आठ बजे आइ-20 कार और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हुसैनी मोहल्ला जाकिर नगर निवासी गुलाम सिमनानी (24) के रूप में हुई जबकि घायल का नाम नौशाद अंसारी है. नौशाद को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. सुंदरनगर पुलिस ने कार को जब्त कर सुंदरनगर थाने में रखा है.
Advertisement
कार ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत
जमशेदपुर : सुंदरनगर-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर हितकू गांव में पाथरचाकड़ी जाने वाले बाइपास रोड के पास शनिवार सुबह करीब आठ बजे आइ-20 कार और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हुसैनी मोहल्ला जाकिर नगर निवासी गुलाम […]
घटना के संबंध में गुलाम के मौसा तनवीर ने बताया कि धालभूमगढ़ में नौशाद अंसारी की बहन रहती है. शनिवार को नौशाद बाइक (जेएच0 बीजी/8941) से गुलाम के साथ बहन के घर जा रहा था. उसी दौरान हितकू के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गये. कार टक्कर मारकर एक पेड़ से जा टकरायी. दुर्घटना में गुलाम के सिर में गंभीर चोट अायी. गांव के लोग दोनों को टीएमएच लेकर गये, जहां गुलाम को
गंभीर स्थिति में एचडीयू में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान दिन के दो बजे उसकी मौत हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल भेज दिया है.
भागलपुर में इमाम हैं मृतक के पिता
गुलाम सिमनानी नेटवर्किंग की पढ़ाई कर रहा था. वह मूलत: भागलपुर का रहने वाला था. उसके पिता भागलपुर मस्जिद के इमाम हैं. वह जाकिरनगर में अपनी मां के साथ रह कर पढ़ाई करता था. वही नौशाद की बिष्टुपुर में पैराडाइज टेलर की दुकान है.
एयरबैग ने बचायी कार सवारों की जान
पेड़ से टकराने के कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कार चालक तथा कार के मालिक विश्वनाथ महतो कार में लगे एयर बैग के चलते बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के तुरंत बाद कार मालिक और ड्राइवर दोनों घायलों को एक टेंपो से नरवा पहाड़ अस्पताल ले गये, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यूसिल के एंबुलेंस से उन्हें टीएमएच ले जाया गया.
हादसे के बाद भाग निकले कार सवार : नौशाद
दूसरी ओर घायल नौशाद ने पुलिस को बताया है कि घटना के वक्त कार को एक महिला चला रही थी और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति था दोनों घटना के बाद ही मौके से फरार हो गये. सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि पुलिस कार मालिक विश्वनाथ महतो के घोड़ाडीह स्थित उसके घर पर गयी तो वहां कोई नहीं था. पुलिस के अनुसार कार कौन चला रहा था, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी है.
सुंदरनगर : हितकू के पास हुआ हादसा
एयर बैग ने बचायी कार सवारों की
जानघायल युवक गुलाम ने टीएमएच में दम तोड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement