27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को ससुराल वालों ने जान मारने की नीयत से दवा खिलायी

जमशेदपुर. आरआइटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर लाइन उस पार रोड नंबर 11 निवासी गुंजन मिश्रा की पत्नी रुची कुमारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रुची कुमारी ने पति समेत ससुराल वालों पर जान मारने के इरादे से जबरन 40-50 टैबलेट खिलाने का आरोप लगाया है. रुची के पिता लक्ष्मण झा […]

जमशेदपुर. आरआइटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर लाइन उस पार रोड नंबर 11 निवासी गुंजन मिश्रा की पत्नी रुची कुमारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रुची कुमारी ने पति समेत ससुराल वालों पर जान मारने के इरादे से जबरन 40-50 टैबलेट खिलाने का आरोप लगाया है.

रुची के पिता लक्ष्मण झा (रोड नंबर 7 निवासी) ने बताया कि राम मंदिर के पुजारी जयराम मिश्रा ने अपने बेटे के मेकनिकल इंजीनियर होने की झूठी जानकारी देकर बेटी के साथ 2011 में शादी करायी थी. शादी के समय जयराम मिश्रा एवं परिवार वाले ने बेटी को पढ़ाने की बात कही थी, लेकिन शादी के बाद पढ़ाई पर रोक लगा दी.

इसके बाद मामला पुलिस अौर सरायकेला के विधि प्रकोष्ठ तक गया अौर विधि प्रकोष्ठ के सचिव के समक्ष लिखित समझौता हुआ. सोमवार को ससुराल वालों ने जान लेने के इरादे से बेटी को जबरन दवा खिला दिया. बेटी जब उन्हें फोन करने लगी, तो हाथ मोड़ दिया अौर मोबाइल फोन पटक कर तोड़ दिया, जिसके बाद किसी तरह पड़ोसी की मदद से बेटी ने उन्हें सूचित किया अौर उन्होंने घटना की जानकारी आरआइटी थाना को दी अौर पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. पिता लक्ष्मण झा ने बेटी के पति, ससुर जयराम मिश्रा, सास बेली देवी, ननद नूतन देवी, दामाद प्रेम झा पर आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें