जमशेदपुर : रेलवे स्टेशन परिसर में मॉक ड्रिल कर रेलकर्मियों को फायर फाइटिंग का तरीका बताया गया. सोमवार सुबह 11 बजे स्टेशन पार्सल के समीप कचरा में आग लगायी गयी. इसके बाद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग बुझाया. रेलकर्मियों को पहले अग्निशमन यंत्र सील की जांच करने और फिर पंच मारकर इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया.
हमेशा हवा के रूख से विपरीत खड़े होकर आग पर काबू पाने की सलाह दी गयी. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधन एचके बलमुचु, स्टेशन मास्टर एनके सेन गुप्ता, रेल चालक, गार्ड, टीटीइ, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. शव का पाेस्टमार्टम : रविवार शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से बरामद राउरकेला निवासी सदानंद के शव का रेल पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराया. मृतक के परिजन अब तक टाटा नहीं पहुंचे है.