Advertisement
जिलिंगगोड़ा में छठ पर ग्रामीणों ने लगायी रोक
जमशेदपुर: गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा में रहरनेवाले स्थानीय ग्रामीणाें ने खरकई नदी तट पर आस्था का महापर्व छठ मनाने पर रोक लगा दी है. इसकी जानकारी मिलते ही सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन में हड़कंप मच गयी है. एसडीओ संदीप दुबे के नेतृत्व में रविवार काे जिला प्रशासन की टीम जिलिंगगाेड़ा गांव पहुंची और स्थिति की जानकारी […]
जमशेदपुर: गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा में रहरनेवाले स्थानीय ग्रामीणाें ने खरकई नदी तट पर आस्था का महापर्व छठ मनाने पर रोक लगा दी है. इसकी जानकारी मिलते ही सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन में हड़कंप मच गयी है. एसडीओ संदीप दुबे के नेतृत्व में रविवार काे जिला प्रशासन की टीम जिलिंगगाेड़ा गांव पहुंची और स्थिति की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि नदी तट पर जानेवाला मार्ग काफी संकरा है, रोक का कारण घाट पर आने वाले लोगों की वजह से सड़क दुर्घटना हाे सकती है.
छठ घाट पर सफाई अैार मरम्मत का काम अचानक गांववालाें द्वारा रोक दिये जाने से छठव्रतियों में नाराजगी है. जिलिंगगाेड़ा छठ घाट पर 10 हजार से अधिक छठव्रर्ती अर्घ देने पहुंचते हैं. अधिकारियाें ने कहा कि छठ घाट पर गांव के बाहर दूसरे रास्ते से लोग जा सकते हैं. छठव्रतियों का कहना है कि गांव से होकर जाने के अलावा उक्त घाट का कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है. मामले को लेकर स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है. पिछले वर्ष दुर्घटना हुई थी, इसलिए छठव्रतियाें काे गांव के बाहर से हाेकर जानेवाले वैकल्पिक रास्ते का प्रयाेग करने काे कहा गया है.
जिलिंगगाेड़ा में ग्रामीणाें के विराेध की सूचना पाकर वे गांव पहुंचे. स्थानीय लाेगाें ने गांव के अंदर से छठ व्रतियाें के जाने पर आपत्ति जतायी. बाहर से वैकल्पिक रास्ते की मरम्मत करा दी जायेगी. विधायक और ग्रामीणों से वार्ता हुई है. समाधान की दिशा में पहल की जा रही है, समाधान निकाल लिया जायेगा.
संदीप दुबे, एसडीओ,सरायकेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement