अलबत्ता मैनेजमेंट की ही चली और एकमुश्त 12,500 रुपये बोनस की राशि लेने पर यूनियन ने सहमति जता दी. 12,500 रुपये कर्मचारियों को एकमुश्त मिल जायेंगे. समझौते पर जेसीएपीसीपीएल के एमडी सीवी शास्त्री, जीएम केसी झा, सीएफओ प्रदीप चटर्जी जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष शहनवाज आलम, महासचिव बी जीतेंद्र कुमार, वीपी प्रद्युमन कुमार, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष परमजीत टुडू आदि मौजूद थे.
Advertisement
जेसीएपीसीपीए में बोनस में मिलेंगे 12,500 रुपये
जमशेदपुर. टाटा स्टील और जापान की निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपीएल) में अंतत: बोनस समझौता हो गया. बोनस समझौता को लेकर मैनेजमेंट व यूनियन के बीच कई दिनों तक तनातनी रही. इसके बावजूद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता वाली यूनियन फीसदी […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील और जापान की निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपीएल) में अंतत: बोनस समझौता हो गया. बोनस समझौता को लेकर मैनेजमेंट व यूनियन के बीच कई दिनों तक तनातनी रही. इसके बावजूद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की अध्यक्षता वाली यूनियन फीसदी के आधार पर बोनस कराने में विफल रही. पहले यह कहा जा रहा था कि 20 फीसदी बोनस दिलाने वाले है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
दो साल में 10 से 11 हजार रुपये मिले : जेसीएपीसीपीएल में कर्मचारियों को 11-11 हजार रुपये प्रबंधन ने बोनस मद में दिये थे. उससे पहले साल में 10 हजार रुपये बतौर बोनस कर्मचारियों को दिया गया था. उस वक्त कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली कोई यूनियन नहीं थी. इस साल टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के नेतृत्व में यूनियन चल रही है. इस कारण कर्मचारियों में उत्साह था. कर्मचारी आशांिवत थे कि इस बार उनको फीसदी के आधार पर ही बोनस मिलेगा, जो नहीं मिल पाया.
टाटा स्टील जेडीसी के शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रह
जमशेदपुर . टाटा स्टील, इलेक्ट्रिकल मेटेंनेस जेडीसी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया. शिविर को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, सीएस प्रसाद, डीके सिंह, मनीष, प्रिया, वीके चौधरी, आरके सिंह, अरुण सिंह, चंद्रशेखर सहित विभागीय कर्मचारियों का अहम योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement