जमशेदपुर: बिना किसी सुविधा के रजिस्ट्री कड़ाई से लागू किये जाने के विरोध में बीते 10 दिनों से चल रहा आंदोलन समाप्ति की घोषणा डीड राइटरों ने सोमवार को हुई बैठक के बाद कर दी. इसके बाद मंगलवार से रजिस्ट्री कार्यालयों में रजिस्ट्री हो सकेगी. डीड राइटर एसोसिएशन के महासचिव निखिल मंडल ने बताया कि हमें सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं मिला है.
इसे लेकर रांची और गिरिडीह से हाइकोर्ट में याचिका दायर हुई है. अब हम हाइकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे. निखिल मंडल ने बताया कि उन्हें भरोसा है कि कोर्ट में हमारे पक्ष में फैसला होगा. निखिल मंडल ने बताया कि ऑनलाइन फाइलिंग के लिए डीड राइटर अपना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर दस्तावेज बनायेंगे, फिर आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. श्री मंडल ने बताया कि रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसे सुनिश्चित कराने का प्रयास खुद डीड राइटर ही करेंगे.
सरकार को करोड़ों का घाटा
सभी व्यवस्था को ऑनलाइन किये जाने के खिलाफ डीड राइटरों की चल रही हड़ताल से हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान राज्य को हुआ है. बीते 10 दिनों में करीब 45 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.