19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ हवलदार की जम्मू में हुई मौत

जमशेदपुर : टेल्को आउटर रोड (के-2/40) के रहने वाले सीआरपीएफ के हवलदार राणा प्रताप सिंह (45) की जम्मू में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है. मंगलवार शाम पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार किया […]

जमशेदपुर : टेल्को आउटर रोड (के-2/40) के रहने वाले सीआरपीएफ के हवलदार राणा प्रताप सिंह (45) की जम्मू में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे की है. मंगलवार शाम पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़ी बेटी प्रियंका सिंह ने जवान को मुखाग्नि दी.

राणा सीआरपीएफ के 79 बटालियन, श्रीनगर में पदस्थापित थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हवलदार राणा प्रताप सिंह श्रीनगर से कन्वाई पैट्रोलिंग लेकर जम्मू की ओर जा रहे थे. जम्मू पहुंचने के बाद उन्हें सीने में दर्द हुआ. थोड़ी देर बाद दर्द ज्यादा बढ़ गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी जम्मू स्थित सीआरपीएफ कार्यालय में दी. जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने हवलदार को जम्मू के जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
इसके बाद राणा प्रताप की मौत की जानकारी बटालियन के अधिकारियों को दी गयी
, साथ ही परिवार के लोगों को फोन करके सूचना दी गयी. मंगलवार की सुबह हवलदार को जम्मू के सीआरपीएफ कैंप में सलामी दी गयी. इसके बाद शव को जम्मू हवाई अड्डे से वायु सेना के जहाज से दिल्ली लाया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों ने राणा प्रताप काे सलामी दी. इसके बाद उन्हें दिल्ली से रांची हवाई अड्डा लाया गया. वहां से सीआरपीएफ के 133 बटालियन के पदाधिकारी और जवान पार्थिव शरीर को लेकर मंगलवार की शाम करीब छह बजे टेल्को पहुंचे.
शव के आवास पर आने के साथ पूरा माहौल गमगीन हो गया. शव का अंतिम दर्शन कराने के बाद अंतिम यात्रा निकाली गयी. अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. राणा प्रताप सिंह की बड़ी बेटी प्रियंका सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने भी जवान को श्रद्वांजलि दी.
श्रीनगर में थे पदस्थापित
कन्वाइ लेकर पहुंचे थे जम्मू, हुआ हार्ट अटैक
जमशेदपुर के रहनेवाले थे राणा प्रताप सिंह
बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
शव के पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन
शव के आवास पर आने के साथ पूरा माहौल गमगीन हो गया. शव का अंतिम दर्शन कराने के बाद अंतिम यात्रा निकाली गयी. अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. राणा प्रताप सिंह की बड़ी बेटी प्रियंका सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने भी जवान को श्रद्वांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें