जमशेदपुर: साकची संजय मार्केट में कपड़े खरीदने गयी हेना आरीफ का पर्स काटकर चोरों ने उसके भीतर से एटीएम कार्ड की चोरी कर ली. एटीएम कार्ड के साथ पासवर्ड लिखकर रखा गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दो एटीएम से बीस-बीस हजार रुपये की निकासी कर ली.
साकची थाना में जवाहरनगर रोड नंबर 13 निवासी हेना आरीफ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना 25 सितंबर शाम 6.30 बजे की है. हेना आरीफ अपनी बहन के साथ संजय मार्केट में गयी थी. कपड़ा खरीदने के बाद जब रुपये देने के लिए हेना ने बैग में हाथ डाला तो देखा कि होल है और उसमें रखा ग्रामीण बैंक और कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड गायब है.
पौने आठ बजे उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि ग्रामीण बैंक की खाता से 10-10 हजार करके दो बार में रुपये की निकासी की गयी है. 20 मिनट के बाद दूसरा मैसैज मिला कि केनरा बैंक के खाता से भी 10-10 हजार रुपये करने दो बार में निकासी कर ली गयी है. इसके बाद हेना ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.