3 अक्तूबर को कंपनी खुलने के साथ ही बस व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के तहत कई मार्ग बंद कर दिये जाते हैं और बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया जाता है. इसी के तहत यह फैसला लिया गया है.
Advertisement
आज से दो दिन बाधित रहेगी बस सेवा
जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान टाटा मोटर्स की बस सेवा 27 व 28 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बाधित रहेगा. मंगलवार को इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत टेल्को कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, जेम्को, नीलडीह, मनीफीट, रामदीन बागान, मिश्रा बागान, गोविंदपुर क्षेत्र से आने वाले कर्मचारियों को दो दिन बस सेवा […]
जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान टाटा मोटर्स की बस सेवा 27 व 28 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बाधित रहेगा. मंगलवार को इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है. इसके तहत टेल्को कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, जेम्को, नीलडीह, मनीफीट, रामदीन बागान, मिश्रा बागान, गोविंदपुर क्षेत्र से आने वाले कर्मचारियों को दो दिन बस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा. उन्हें ड्यूटी आने-जाने के लिए अपनी व्यवस्था खुद करनी होगी.
कर्मियों के खाते में पहुंची बोनस राशि. टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस और टाटा हिताची के कर्मियों के बैंक खाते में मंगलवार को बोनस राशि पहुंच गयी. 23 सितंबर को इन कंपनियों में बोनस समझौता हुआ था. टाटा हिताची के कर्मियों को एडवांस के तौर पर सितंबर माह का वेतन भी बोनस के साथ दिया गया है.आज से कर्मियों को मिल सकता है फिटमेंट पेपर : टाटा मोटर्स कर्मियों को बुधवार से फिटमेंट पेपर मिलना शुरू हो जायेगा. 31 जुलाई को टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ था. समझौते के बाद से फिटमेंट पेपर बंटने को लेकर कई तिथि निर्धारित हुई, लेकिन तकनीकी कारणों से फिटमेंट पेपर नहीं बंट सका. प्रवक्ता संतोख सिंह ने बताया कि फिटमेंट पेपर तैयार हो गया है. बुधवार से कर्मियों को मिलना शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement