नमिता हरहरगुट्टू राजा तालाब के समीप स्थित अभ्युदय पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. दो बहनों में बड़ी थी. उसकी मां शांति हेंब्रम दक्षिणी घाघीडीह पंचायत की वार्ड सदस्य हैं. जिस वक्त घटना हुई उस समय नमिता के पिता श्रीराम हेंब्रम काम पर गये हुए थे. घटना के बाद दक्षिणी घाघीडीह पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सोय, पंसस प्रभा देवी, पूर्व मुखिया भरत जोरा, बहादुर किस्कू, नरेश सोय समेत अन्य लोग पहुंचे. वज्रपात की घटना के संबंध में बागबेड़ा थाना में लिखित सूचना दे दी गयी है.
Advertisement
बागबेड़ा: मृतका की मां दक्षिणी घाघीडीह पंचायत की वार्ड सदस्य, वज्रपात से बच्ची की मौत
जमशेदपुर. बागबेड़ा सोमायझोपड़ी में सोमवार को वज्रपात से नमिता हेंब्रम नाम की दस वर्षीया बच्ची की मौत हाे गयी. वहीं तुलसी चाकी (35) नाम की महिला इस झटके से बाल-बाल बच गयी. उसके शरीर पर तो कोई जख्म नहीं आया है लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. घटना दिन के करीब 3:30 बजे […]
जमशेदपुर. बागबेड़ा सोमायझोपड़ी में सोमवार को वज्रपात से नमिता हेंब्रम नाम की दस वर्षीया बच्ची की मौत हाे गयी. वहीं तुलसी चाकी (35) नाम की महिला इस झटके से बाल-बाल बच गयी. उसके शरीर पर तो कोई जख्म नहीं आया है लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. घटना दिन के करीब 3:30 बजे हुई.
आंगन में खेल रही थी, वज्रपात की चपेट में आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दिन के करीब साढ़े तीन बजे हल्की बारिश हो रही थी. उस समय नमिता अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इसी बीच तेज बिजली चमकने के साथ वज्रपात हुआ. नमिता अचानक बीच आंगन के पास ही गिर गयी. मां दौड़कर उसके पास गयी. उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन नहीं उठी. कक्षा पांचवी में पढ़ती थी नमिता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement