11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेल इंडिया: सोनारी में बनेगा सिटी गैस स्टेशन, पाइप लाइन से घर तक पहुंचेगी गैस

जमशेदपुर: जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-घामरा गैस पाइप लाइन योजना के सिटी गैस स्टेशन बनाने के लिए सोनारी मौजा में 2.5 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है. गेल इंडिया के मुख्य प्रबंधक (निर्माण) अभिनव गोयल ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर चिह्नित जमीन गेल इंडिया को हस्तांतरित करने का आग्रह […]

जमशेदपुर: जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-घामरा गैस पाइप लाइन योजना के सिटी गैस स्टेशन बनाने के लिए सोनारी मौजा में 2.5 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है. गेल इंडिया के मुख्य प्रबंधक (निर्माण) अभिनव गोयल ने राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर चिह्नित जमीन गेल इंडिया को हस्तांतरित करने का आग्रह किया है.

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का परियोजना हिस्सा है. योजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-घामरा गैस पाइप लाइन में आने वाले इंटरमीडियट पिंगिग/रिसीविंग टर्मिनल/सिटी गैस स्टेशन/सेक्शनाइजिंग वाॅल्व के लिए गेल इंडिया के तकनीकी दल ने सोनारी मौजा के तहसील गोलमुरी थाना संख्या 1156, खाता संख्या 622, प्लाट संख्या 6 रकवा 2.5 एकड़ गैर मजरूआ जमीन का चयन किया है. मुख्य प्रबंधक के पत्र के आलोक में राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव उदय प्रताप ने उपायुक्त से चिह्नित गैर मजरूआ जमीन गेल इंडिया को हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है.

घर-उद्योगों में होगी पाइप लाइन से गैस आपूर्ति
गैस पाइप लाइन परियोजना के तहत झारखंड में 25 सौ करोड़ का निवेश होगा. प्रोजेक्ट को लेकर पेट्रोलियम अौर गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष चटर्जी ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर उन्हें पूरी जानकारी दी थी.

योजना के तहत डोभी से दुर्गापुर सेक्शन के बीच झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद अौर बोकारो जिले आयेंगे. प्रथम फेज में रांची अौर जमशेदपुर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू किया जायेगा, जिसके तहत दोनों शहरों में घर अौर इंडस्ट्रीज को पाइप लाइन से गैस दी जायेगी. जमशेदपुर के उद्योगों में इस्तेमाल लायक गैस सस्ते में मिलेगा तथा प्रदूषण भी कम होगा. प्रोजेक्ट के पूरे होने से गैस उपलब्धता के दो सोर्स हो जायेंगे. 2019 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें