मां फ्लैट में, पिता गये थे बाहर
Advertisement
छत पर खेल-खेल में हाइटेंशन से झुलसा मासूम, स्थिति नाजुक
मां फ्लैट में, पिता गये थे बाहर जमशेदपुर : मां की डांट की डर से फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर छत पर खेलने गया श्रवण (12) हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. श्रवण को टीएमएच के बर्न यूनिट में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई […]
जमशेदपुर : मां की डांट की डर से फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर छत पर खेलने गया श्रवण (12) हाइटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. श्रवण को टीएमएच के बर्न यूनिट में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार, वह 85 फीसदी तक झुलस चुका है, उसकी स्थिति नाजुक है.
अस्पताल पहुंचाने तक बात करता रहा श्रवण. हाइटेंशन करंट से झुलसा श्रवण बुरी तरह घायल था. बावजूद वह मां, पड़ोसियों से लगातार बात करता रहा.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया. डॉक्टर के मुताबिक देर रात तक श्रवण की स्थित काफी नाजुक बनी हुई है.
पैंथर सिक्यूरिटी में पदाधिकारी हैं पिता
श्रवण के पिता जितेंद्र कुमार झा पैंथर सिक्यूरिटी में झारखंड-बिहार के पदाधिकारी हैं. जितेंद्र दो दिन पूर्व पटना गये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद वह जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये हैं.
विकास सिंह समेत दर्जनों पड़ोसी पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह समेत डी चौधरी कॉम्प्लेक्स के पड़ोसी अौर आस-पास के कई लोग, महिलाएं टीएमएच बर्न यूनिट पहुंच गये थे. सभी डॉक्टर से बच्चे के बेहतर इलाज का अनुरोध कर रहे थे. विकास सिंह ने डी चौधरी कॉम्प्लेक्स अौर आस-पास की बहुमंजिली इमारतों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम करने के लिए बिजली विभाग अौर खाद्य आपूर्ति मंत्री से मांग करने की बात कही है.
डिमना रोड के डी मधुसूदन चौधरी कांप्लेक्स के बी ब्लॉक में हादसा, अपार्टमेंट के बीच से गुजरती है लाइन
केबुल तार में चप्पल बांधकर हाइटेंशन तार पर फेंक रहा था आरवीएस का छात्र श्रवण
मानगो डिमना चौक के समीप डी मधुसूदन चौधरी कांप्लेक्स में बी ब्लॉक नंबर 401 में श्रवण का परिवार रहता है. शुक्रवार को स्कूल से आने के बाद दोपहर ढ़ाई बजे श्रवण फ्लैट की छत पर खेलने चला गया. पांचवें तल्ले के फ्लैट के छत के ऊपर से 1.32 केवी हाइटेंशन लाइन का गुजरा है. डिमना स्थित आरवीएएस में क्लास छह के छात्र श्रवण ने छत पर पड़े केबल के तार में चप्पल बांधा. चप्पल बांधने के बाद उसने केबल तार को हाइटेंशन तार की आेर फेंका. पहले प्रयास में केबल तार हाइटेंशन तार तक नहीं पहुंच सका.
श्रवण ने फिर दोबारा केबल तार को ऊपर फेंकने की कोशिश की. इसी प्रयास में केबल का तार 32 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया. तभी हाइटेंशन तार से जोरदार चिंगारी निकली आैर केबुल तार पकड़े श्रवण काे करंट का झटका लगा. विस्फोट के साथ श्रवण छत पर 10 फीट दूर जा गिरा. यह दृश्य पड़ोस की छत पर कपड़ा सूखने डाल रही शिक्षिका ने देखा.
उन्होंने चिल्ला कर ब्लॉक के लोगों को जमा किया. छत पर पहुंचने पर लोगों ने देखा िक श्रवण बुरी तरह झुलस चुका है. छत पर पहुंचते ही मां फूट-फूट कर रोने लगी. ब्लॉक के लोग आनन-फानन में श्रवण को लेकर टीएमएच भागे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement