15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद 21 काे दिखा, ताे 26 काे लगेंगे अखाड़ाें में निशान

जमशेदपुर: बकरीद का माह समाप्त हाेते ही 21 काे मुहर्रम माह का चंद दिखा ताे उस दिन पहली तारीख मान कर फातिहा ख्वानी की जायेगी. सुन्नी समुदाय द्वारा इसके बाद इमामबाड़ा, करबला स्थल, आखाड़ाें आैर दरगाह पर मुहर्रम की पांचवीं यानी 26 सितंबर काे निशान-झंडे लगाये जायेंगे. पांचवीं के दिन भी फातिहाख्वानी हाेगी. एक अक्तूबर […]

जमशेदपुर: बकरीद का माह समाप्त हाेते ही 21 काे मुहर्रम माह का चंद दिखा ताे उस दिन पहली तारीख मान कर फातिहा ख्वानी की जायेगी. सुन्नी समुदाय द्वारा इसके बाद इमामबाड़ा, करबला स्थल, आखाड़ाें आैर दरगाह पर मुहर्रम की पांचवीं यानी 26 सितंबर काे निशान-झंडे लगाये जायेंगे. पांचवीं के दिन भी फातिहाख्वानी हाेगी. एक अक्तूबर काे मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. साकची गांधी घाट के पास पानी टंकी आैर बिष्टुपुर बेली बाेधनवाला गैरेज के पास मुस्लिम समुदाय के लिए दाे पहलाम जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किये हैं.

जमशेदपुर में 65 लाइसेंसी समेत लगभग 80 अखाड़े हैं. कई अखाड़ें निशान ठंडा करने के लिए पहलाम (विसर्जन घाट) आते हैं, लेकिन कई अखाड़े अपने ही एरिया में करतब दिखाकर रह जाते हैं. हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय द्वारा भी मुहर्रम की पहली से लेकर दसवीं तक साकची में दाे आैर मानगाे जाकिरनगर में एक स्थान पर मजलिस सजायी जायेगी. साकची एल टाउन आैर पुराना बस स्टैंड के पीछे टिस्काे क्वार्टर में मजलिस में करबला की घटना का बयान करने प्रसिद्ध माैलाना काे आमंत्रित किया गया है. दसवीं के दिन शिया समुदाय का मातमी जुलूस भी निकलेगा.

दुर्गापूजा की दसवीं व मुहर्रम की नवमी एक साथ
दुर्गापूजा का विसर्जन जुलूस 30 काे निकलेगा, उसी दिन मुहर्रम की नवमी है. मुहर्रम की नवमी काे काफी संख्या में लाेग करबला में फातिहा-कुरानख्वानी के लिए आते हैं. मानगाे गांधी घाट पंप हाउस पहलाम सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही खुलता है, लेकिन बिष्टुपुर पहलाम-करबला आैर मूर्ति विसर्जन घाट लगभग एक ही मार्ग पर हैं. शाेहदा ए करबला कमेटी के प्रमुख अब्बास अंसारी ने कहा कि इस मामले काे लेकर समिति जल्द ही उपायुक्त-एसएसपी से मिलकर वहां बैरेकेटिंग की मांग करेगी. इसके अलावा दिन भर वहां पुलिस गश्त के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें