इसमें थानावार भीड़-भीड़ पूजा पंडालों की सूची को लेकर पहले से होमवर्क कर लेने, जिसमें ब्लैक स्पॉट(एक्सीडेंट जोन) यदि रोड टूटा है, तुरंत बनाने का आदेश दिया है. जमशेदपुर में ऐसे कुल 19 ब्लैक स्पॉट हैं, इसमें आरडी टाटा गोलचक्कर, भुइयांडीह समेत कुल 11 ब्लैक स्पॉट लीज क्षेत्र के अंतर्गत हैं. साथ ही अवैध पार्किंग या नो पार्किंग इलाकों में गाड़ियों को जब्त करने अौर जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया है.
इस पर सिटी डीएसपी ने वरीय पदाधिकारी तक मुद्दा ले जाने अौर जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा घंटों चली बैठक में पानी, बिजली व जर्जर सड़क, विसर्जन घाट की साफ-सफाई आदि पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सिटी डीएसपी अनूपदीप सिंह, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के महासचिव रामबाबू सिंह, अरुण सिंह, पीएस माथूर उर्फ पप्पू, साकची थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, सुनील देबुका, गौतम प्रसाद, राज कुमार, आशुतोष कुमार, अोम प्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार, ओमी ओझा, प्रदीप चौधरी, अशोक पांडेय समेत साकची अौर सीतारामडेरा के 32 दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष अौर महासचिव मौजूद थे.