19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा: आयुक्त ने तीनों जिले के अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश, नो पार्किंग से वाहनों को जब्त करें

जमशेदपुर: दुर्गापूजा को लेकर शहर समेत कोल्हान में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं लगे इसको लेकर आयुक्त ब्रजमोहन कुमार दिशा-निर्देश दिये हैं. खासकर पूजा पंडाल घूमने वाले परिवारों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पूर्वी सिंहभूम सरायकेला-खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम के डीसी, एसपी, ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया है. इसमें थानावार भीड़-भीड़ पूजा पंडालों […]

जमशेदपुर: दुर्गापूजा को लेकर शहर समेत कोल्हान में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं लगे इसको लेकर आयुक्त ब्रजमोहन कुमार दिशा-निर्देश दिये हैं. खासकर पूजा पंडाल घूमने वाले परिवारों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पूर्वी सिंहभूम सरायकेला-खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम के डीसी, एसपी, ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया है.

इसमें थानावार भीड़-भीड़ पूजा पंडालों की सूची को लेकर पहले से होमवर्क कर लेने, जिसमें ब्लैक स्पॉट(एक्सीडेंट जोन) यदि रोड टूटा है, तुरंत बनाने का आदेश दिया है. जमशेदपुर में ऐसे कुल 19 ब्लैक स्पॉट हैं, इसमें आरडी टाटा गोलचक्कर, भुइयांडीह समेत कुल 11 ब्लैक स्पॉट लीज क्षेत्र के अंतर्गत हैं. साथ ही अवैध पार्किंग या नो पार्किंग इलाकों में गाड़ियों को जब्त करने अौर जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया है.

दुर्गापूजा से पूर्व साकची आमबगान मैदान से अतिक्रमण हटायेगा प्रशासन
सोमवार शाम को केंद्रीय दुर्गापूजा समिति ने साकची बंगाल क्लब में सेंट्रल जोन बी (साकची अौर सीतारामडेरा क्षेत्र) के 32 दुर्गापूजा को लेकर बैठक की. इसमें मुख्य रूप से साकची आम बगान मैदान में हो रहे दुर्गापूजा को बचाने की गुहार पूजा कमेटी के महासचिव सपन कुमार दास ने प्रमुखता से उठाया. उन्होंने बताया कि 1926 से हो रहे दुर्गापूजा कमेटी साकची आमबगान मैदान दिया गया था, लेकिन बाद के कालखंडों में कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, इस कारण पूजा कमेटी को विधि विधान से पूजा अौर अनुष्ठान में दिक्कत हो रही है. पूजा से पूर्व अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की गयी. इस पर केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के महासचिव रामबाबू सिंह ने वरीय पुलिस व वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को गंभीरता से मुद्दा को निपटने का अनुरोध किया.

इस पर सिटी डीएसपी ने वरीय पदाधिकारी तक मुद्दा ले जाने अौर जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा घंटों चली बैठक में पानी, बिजली व जर्जर सड़क, विसर्जन घाट की साफ-सफाई आदि पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सिटी डीएसपी अनूपदीप सिंह, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के महासचिव रामबाबू सिंह, अरुण सिंह, पीएस माथूर उर्फ पप्पू, साकची थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, सुनील देबुका, गौतम प्रसाद, राज कुमार, आशुतोष कुमार, अोम प्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार, ओमी ओझा, प्रदीप चौधरी, अशोक पांडेय समेत साकची अौर सीतारामडेरा के 32 दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष अौर महासचिव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें