उक्त बातें शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान निकल कर आयी. बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किया है वे अपने स्तर से प्रयास कर दस दिनों के अंदर सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.
यही कारण है कि शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक प्रखंड के बीआरपी-सीआरपी और यूआइडी मैनेजर व आधार एजेंसी के साथ बैठक हुई. इसमें सभी प्रखंडों की समीक्षा हुई. जिले में 150470 छात्रों में 119072 छात्रों का आधार कार्ड बन गया है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि सभी स्कूलों में दस दिनों के अंदर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाया जायेगा. इस कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.